कृपया ध्यान दें! चंडीगढ़ के कई सेक्टरों में तीन से चार घंटे बंद रहेगी बिजली, जानिये कब लगेगा पावर कट
चंडीगढ़ में शुक्रवार को जरूरी मरम्मत के चलते कई इलाकों में बिजली कटौती होगी। सेक्टर 21 35 49 और मनीमाजरा में सुबह 10 से 1 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सेक्टर 7 10 और अन्य इलाकों में सुबह 10 से 2 बजे तक बिजली नहीं होगी। शिवालिक एन्क्लेव और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर 2 से 5 बजे तक पावर कट रहेगा। सहायता के लिए 9240216666 पर संपर्क करें।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। मानसून सीजन में वर्षा और आंधी के कारण खंभों, ट्रांसफर और बिजली की तारों को नुकसान पहुंचा है। जिन एरिया में ज्यादा नुकसान हुआ है वहां पर अब मरम्मत कार्य किया जा रहा है। इसी वजह से शहर के कई सेक्टरों में शुक्रवार को तीन से चार घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
जरूरी मरम्मत कार्य के चलते सेक्टर-21, 35, 49 में कुछ जगह, फैदां, बैरमाजरा, मनीमाजरा के हिस्से (हाउसिंग बोर्ड चौक, मेन बाजार, गोविंदपुरा ठाकुरद्वारा) में कुछ जगह सुबह 10 से एक बजे तक पावर कट रहेगा। सेक्टर-7, 10, 15, 16, 24, 26, 38, श्री गुरु गोविंद सिंह कालेज, सेक्रेड हार्ट स्कूल, सेंट जान स्कूल, सेंट कबीर स्कूल, स्ट्राबेरी फील्ड स्कूल, महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट, गोल्फ रेंज, कांग्रेस भवन, लाजपत भवन में सुबह 10 से दो बजे तक बिजली कट रहेगा।
यहां दोपहर बाद 2 से 5 बजे तक बंद रहेगी बिजली
इसी तरह से शिवालिक एन्क्लेव व एनएसी में सेक्टर-19, 27, 28, 32 वाटर वर्क्स, 35, 48, मोटर मार्केट और वाणिज्यिक-आवासीय क्षेत्र के कुछ हिस्से में दोपहर दो से पांच बजे तक पावर कट रहेगा। किसी भी सहायता और जानकारी के लिए कॉल सेंटर नंबर या व्हाट्सएप नंबर- 9240216666 पर संपर्क कर सकते हैं। सीपीडीएल के असिस्टेंट पावर कंट्रोलर ने यह जानकारी दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।