कृपया ध्यान दें...शाहपुर काॅलोनी में बुलडोजर चलवा दशहरे से पहले जमीन खाली करवाएगा चंडीगढ़ प्रशासन
चंडीगढ़ के सेक्टर-38 वेस्ट में बसी 36 साल पुरानी शाहपुर कॉलोनी को दिवाली से पहले हटाया जाएगा। प्रशासन ने तकनीकी दिक्कतें दूर कर ली हैं और अगले सप्ताह पब्लिक नोटिस जारी किया जाएगा। छह एकड़ में फैली इस कॉलोनी में बनी झुग्गियों में से केवल 44 लोगों को ही पुनर्वास योजना के तहत मकान मिलेंगे जिनमें से 10 को आवंटित कर दिए गए हैं।

राजेश ढल्ल, चंडीगढ़। 36 साल पुरानी सेक्टर-38 वेस्ट में बसी शाहपुर काॅलोनी को दीवाली से पहले हटा दिया जाएगा। अक्टूबर के पहले सप्ताह में दशहरे के बाद यहां पर बुलडोजर चलाया जाएगा। यहां की जमीन खाली करवान में आ रही रही तकनीकी दिक्कत प्रशासन ने दूर कर ली है। शाहपुर काॅलोनी करीब छह एकड़ जमीन पर बनी हुई है। कॉलोनी को हटाने का पब्लिक नोटिस अगले सप्ताह जारी कर दिया जाएगा जिसमें लोगों को खुद ही झुग्गियों को खाली करने का मौका दिया जाएगा ।
शाहपुर काॅलोनी सेक्टर-38 वेस्ट में जमींदारों की भूमि पर बनी हुई है। प्रशासन के अनुसार यहां पर बनी सैकड़ों झुग्गियों में सिर्फ 44 लोग ही पुनर्वास योजना के तहत चिह्निति किए गए हैं और उन्हें मकान अलाॅट किए जाने हैं। इनमें से 10 को मकान अलाॅट कर दिए गए हैं। प्रशासन के अनुसार बाकी सभी को झुग्गी से हटना होगा।
प्रशासन ने शहर को स्लम फ्री बनाने का लक्ष्य रखा है, इस लक्ष्य को पूरा करने के प्रशासन काफी नजदीक है। शाहपुर के बाद सिर्फ धनास की कच्ची काॅलोनी बच जाएगी। इससे पहले प्रशासन का संपदा विभाग आदर्श काॅलोनी, सेक्टर-25 की काॅलोनी के अलावा औद्योगिक क्षेत्र की संजय काॅलोनी से झुग्गियों को हटवा चुका है। प्रशासन ने इस साल शहर में 2500 करोड़ रुपये की जमीन से अतिक्रमण हटाया है।
इस वर्ष खाली करवाई कई एकड़ जमीन
इस वर्ष प्रशासन ने संजय कालोनी, जनता कालोनी, आदर्श कालोनी, मनीमाजरा और सेक्टर 53 की फर्नीचर मार्केट में कई एकड़ जमीन को खाली करवाया है। यहां वर्षों से झुग्गियां बनी थी और अवैध कब्जे थे। पहले ऐसी हिम्मत कोई अधिकारी नहीं जुटा पाया। पहले शाहपुर कॉलोनी और फिर उसके बाद धनास की कच्ची कालोनी और धनास की मार्बल मार्केट को को खाली कराने की योजना है । संपदा विभाग के अनुसार सेक्टर-56 की नई मार्केट तैयार होने के बाद ही धनास की सबसे पुरानी मार्बल मार्केट को हटाया जाएगा
फिर से कब्जे प हों, इसके लिए विशेष टीम का किया गठन
डीसी निशांत कुमार ने खाली करवाई गई जमीन के अलावा शहर की खाली पड़ी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण न हों इसके लिए 12 अधिकारियों के नेतृत्व में टीमों का गठन किया है। इन अधिकारियों को अपने एरिया के अतिक्रमण को लेकर हर 15 दिन में शपथ पत्र देना होगा ऐसे में अब अधिकारी अपनी जिम्मेवारी से नहीं भाग सकते हैं ।
अतिक्रमण मुक्त करवाई गई 50 एकड़ जमीन पर बनेंगे प्रोजेक्ट्स
अब खाली करवाई गई इन जमीनों पर प्रशासक ने प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग करने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को इनका फायदा मिल सके। इस समय प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत खाली कराई गई 50 एकड़ से अधिक की प्रमुख भूमि को विकसित करने की पूरी तैयारी की है।
खाली कराई गई भूमि पर नया रेलवे जंक्शन, 1700 फ्लैट्स की आवास योजना, साइकिल ट्रैक, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र के अलावा अन्य सुविधाओं की योजना बनाई जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खाली कराई गई सभी भूमि को पुन अतिक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित रखा जाएगा और चंडीगढ़ मास्टर प्लान के तहत ही विकास किया जाएगा ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।