चंडीगढ़ में चाइल्ड हेल्पलाइन पर बढ़ीं फिजिकल एव्यूज और रनअवे की कॉल्स, बच्चियां हो रही शिकार

कोरोना महामारी की वजह से लगी पाबंदियों से हर वर्ग प्रभावित हुआ है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों के साथ है। बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया और वह मानसिक तनाव के साथ सेक्सुअल और फिजिकल एव्यूज के शिकार हो रहे हैं।