चंडीगढ़ में पालतू कुत्ते का हमला, घर के पास टहल रहे युवक के पैर को बुरी तरह काटा, मालिक पर केस
चंडीगढ़ के सेक्टर-24 में एक पालतू कुत्ते ने युवक पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कुत्ते के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-24 में एक पालतू कुत्ते ने अचानक एक युवक पर हमला कर दिया। कुत्ते के काटने से युवक घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद इलाके के लोगों में नाराजगी देखने को मिली और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सेक्टर-24 निवासी अमनदीप सिंह शाम करीब 4:30 बजे अपने घर के पास टहल रहा था। इसी दौरान पड़ोसी जयप्रकाश वर्मा के घर से उनका पालतू कुत्ता बाहर निकल आया और उसने अमनदीप पर हमला कर दिया। कुत्ते ने अमनदीप के दाएं पैर को बुरी तरह काट लिया। घायल अवस्था में लोगों ने तुरंत उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
सेक्टर-11 थाना पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और आगे की जांच शुरू कर दी है। इलाके के लोगों का कहना है कि पालतू कुत्ता अक्सर बाहर निकल आता है और पहले भी कई बार राहगीरों को डराता रहा है। लोगों ने मांग की है कि पालतू जानवर रखने वाले मालिक अपने कुत्तों को सुरक्षित रखें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।