Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में पालतू कुत्ते का हमला, घर के पास टहल रहे युवक के पैर को बुरी तरह काटा, मालिक पर केस

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 07:41 PM (IST)

    चंडीगढ़ के सेक्टर-24 में एक पालतू कुत्ते ने युवक पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कुत्ते के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    लोगों का कहना है कि पालतू कुत्ता अक्सर बाहर निकल आता है और लोगों को डराता है। (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-24 में एक पालतू कुत्ते ने अचानक एक युवक पर हमला कर दिया। कुत्ते के काटने से युवक घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद इलाके के लोगों में नाराजगी देखने को मिली और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर-24 निवासी अमनदीप सिंह शाम करीब 4:30 बजे अपने घर के पास टहल रहा था। इसी दौरान पड़ोसी जयप्रकाश वर्मा के घर से उनका पालतू कुत्ता बाहर निकल आया और उसने अमनदीप पर हमला कर दिया। कुत्ते ने अमनदीप के दाएं पैर को बुरी तरह काट लिया। घायल अवस्था में लोगों ने तुरंत उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

    सेक्टर-11 थाना पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और आगे की जांच शुरू कर दी है। इलाके के लोगों का कहना है कि पालतू कुत्ता अक्सर बाहर निकल आता है और पहले भी कई बार राहगीरों को डराता रहा है। लोगों ने मांग की है कि पालतू जानवर रखने वाले मालिक अपने कुत्तों को सुरक्षित रखें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।