Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाशों ने पैरी को नजदीक से मारी थी सात गोलियां, चार आर-पार और तीन शरीर के अंदर धंसी

    Updated: Wed, 03 Dec 2025 08:30 PM (IST)

    बदमाशों ने पैरी को नजदीक से सात गोलियां मारीं, जिनमें से चार शरीर को पार कर गईं और तीन अंदर ही धंस गईं।  बदमाशों ने पैरी को बहुत करीब से निशाना बनाया। ...और पढ़ें

    Hero Image

    पैरी के अंतिम संस्कार के समय पैरी की पत्नी, माता-पिता और करीबी रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था। 

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-26 की टिंबर मार्केट में हुए शूटआउट में बदमाशों ने सेक्टर-33 निवासी 32 वर्षीय इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी को नजदीक से गोलियां मारी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि चार आर-पार निकल चुकी थीं और तीन शरीर के अंदर धंसी हुई मिलीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक गोली दिल को भेदती हुई रीढ़ की हड्डी में जा फंसी थी। रीढ़ की हड्डी में फंसी गोली को निकालने के लिए डाॅक्टरों को कई बार एक्स-रे कराना पड़ा। इसके बाद सावधानी के साथ हड्डी को काटकर गोली बाहर निकाली गई। लेफ्ट साइड की कई रिब्स टूट चुकी थीं। 

    पुलिस सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार, एएसआई भाई ने दी मुखाग्नि

    पोस्टमार्टम के बाद बुधवार सुबह पैरी का सेक्टर-25 स्थित श्मशानघाट में पुलिस सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया। उसके बड़े भाई, पंजाब पुलिस में तैनात एएसआई हैरी ने मुखाग्नि दी। इस दौरान पूरे इलाके में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही। वर्दीधारी जवानों के साथ सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी तैनात थे।

    पुलिस ने पूरे अंतिम संस्कार की वीडियो रिकाॅर्डिंग भी की, ताकि शामिल होने वाले लोगों की पहचान की जा सके और किसी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके। पैरी की पत्नी, माता-पिता और करीबी रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था। पिता सुरिंदर पाल सदमे के कारण बेहद गुमसुम दिखे।