चंडीगढ़ में गश्त कर रहे पीसीआर कर्मियों पर हमला, दो नाबालिगों सहित आठ हमलावर काबू
चंडीगढ़ के रामदरबार फेज-2 में गश्त कर रही पुलिस टीम पर कुछ युवकों ने तलवारों और ईंटों से हमला कर दिया। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया और बाद में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। रामदरबार फेज-2 इलाके में रात को गश्त कर रही पुलिस टीम पर कुछ युवकों ने तलवारें और ईंटों से हमला कर दिया। हमले में किसी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन हालात तनावपूर्ण हो गए थे। पुलिस ने दो नाबालिगों सहित आठ हमलावर दबोचे।
पीसीआर एस-1 में तैनात एएसआई सुरिंद्र कौर ने बताया कि उनकी टीम वीरवार रात रामदरबार फेज-2 मंडी ग्राउंड की ओर पेट्रोलिंग कर रही थी। जब वह गुरुद्वारे के पास पहुंचे तो सड़क किनारे 5-6 युवक चेहरे पर कपड़ा बांधकर खड़े नजर आए। उनके हाथों में तलवारें और पत्थर थे। जैसे ही पुलिस की गाड़ी उनके पास से गुजरी तो युवकों ने अचानक गाली-गलौज शुरू कर दी और ईंटों से हमला कर दिया।
स्थिति भांपते हुए पुलिस कर्मियों ने गाड़ी पीछे ली और तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। घटना के बाद आरोपित मौके से भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर दो आरोपितों को मौके पर ही दबोच लिया और उन्हें सेक्टर-31 थाना पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में पुलिस ने छापेमारी कर अन्य युवकों को भी पकड़ लिया।
गिरफ्तार युवकों की पहचान अरमान खान, अभिषेक, विकास, निखिल उर्फ पंडता, पीयूष और शिवम उर्फ गुन्नी के रूप में हुई है। इसके अलावा दो नाबालिग भी पकड़े गए हैं। सभी रामदरबार फेज-2 के ही रहने वाले हैं। सेक्टर-31 थाना पुलिस ने सभी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। नाबालिग आरोपितों को जुवेनाइल होम भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।