999 रुपये दो और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सदस्यता लो, चंडीगढ़ में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष पहल
चंडीगढ़ प्रशासन ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए खेल सुविधाओं में किफ़ायती लाभ की घोषणा की है। 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक अब केवल 999 रुपये में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की वार्षिक सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं। यह पहल फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने और वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए है। पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। इस समय प्रशासन का विशेष फोकस सीनियर सिटीजन पर है। फिट इंडिया मूवमेंट की भावना को आगे बढ़ाते हुए खेल विभाग ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को फिटनेस के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष पहल की है। 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक मात्र 999 रुपये में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की एक वर्षीय सदस्यता प्राप्त कर सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया चंडीगढ़ खेल विभाग के आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल (www.sportsdeptt.chd.gov.in) के माध्यम से की जाएगी।
यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि यह रियायती सदस्यता हमारे प्रशासन की वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य, खुशी और कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमारा विश्वास है कि सक्रिय जीवन ही बुढ़ापे में गरिमा का आधार है और हम सीनियर्स को सस्ती दरों पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
यह पहल न केवल फिटनेस को बढ़ावा देगी बल्कि सामुदायिक जुड़ाव और सामाजिक सहभागिता को भी प्रोत्साहित करेगी। वहीं, मुख्य सचिव राजीव वर्मा ने शहर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नाममात्र शुल्क पर उपलब्ध कराकर सुलभता, समावेश और गरिमामय वृद्धावस्था सुनिश्चित कर रहे हैं।
श्हर में हैं 21 अत्याधुनिक स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स
वर्तमान में चंडीगढ़ में 21 अत्याधुनिक स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स हैं, जिनमें 40 से अधिक खेलों की सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रक्रिया को सरल और सहज बनाने के लिए वरिष्ठ नागरिक आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कर सकेंगे। आवेदकों को आयु प्रमाण (जैसे पैन कार्ड,वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि), हाल का पासपोर्ट साइज फ़ोटो और भरे हुए आवेदन पत्र जमा कराने होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।