होली पर चंडीगढ़ से चलेगी केवल एक स्पेशन ट्रेन
कोरोना संकट के चलते इस बार भी शहर में लोगों को होली पर्व पर अपने घर जाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। ार्मा चंडीगढ़ कोरोना संकट के चलते इस बार भी शहर में लोगों को होली पर्व पर अपने घर

वैभव शर्मा, चंडीगढ़
कोरोना संकट के चलते इस बार भी शहर में लोगों को होली पर्व पर अपने घर जाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। रेलवे बेशक चार ट्रेनों चला कर अपनी पीठ थपथपा रहा हो ,लेकिन हकीकत में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से केवल एक ही विशेष ट्रेन को होली के लिए चलाया जा रहा है। यह ट्रेन है चंडीगढ़ से गोरखपुर एक्सप्रेस और यह ट्रेन 18 मार्च से 25 मार्च तक रोजाना चलेगी। उसके अलावा चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए भी एक ट्रेन पहले ही चल रही है। इन दो ट्रेनों को छोड़ दिया जाए तो होली पर्व पर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से कोई दूसरी ट्रेन नहीं चल रही है। इसके साथ ही इस वर्ष होली को लेकर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से लेकर दूसरे बुकिग सेंटरों पर लोगों की भीड़ भी देखने को नहीं मिल रही है। सूत्रों के अनुसार चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से पहले केवल एक ट्रेन चल रही थी, जिस वजह से लोगों ने अंबाला से बुकिग करवाई है। टिकट आरक्षण केंद्रों पर नहीं लग रही भीड़
होली पर्व को लेकर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से लेकर दूसरे बुकिग सेंटरों पर लोगों की भीड़ न के बराबर हैं। अमूमन देखा जाता है कि होली पर्व से एक महीना पहले ही लोग तत्काल में टिकट बुकिग करने को लेकर रिजर्वेशन सेंटर के बाहर रातों को भी लाइन लगा कर खड़े रहते थे। लेकिन इस वर्ष रिजर्वेशन सेंटर सूने ही पड़े है। इक्का-दुक्का लोगों को छोड़ कर कोई भी टिकट बुकिग के लिए नहीं आ रहा है। ट्रेनों का अभाव, लोगों ने किया अंबाला का रुख
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से जहां ट्रेनों का अभाव चल रहा है, वहीं लोगों ने चंडीगढ़ को अलविदा कहते हुए अंबाला रेलवे स्टेशन से टिकट बुक करवाने को प्राथमिकता दी। सूत्रों के अनुसार अंबाला रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली ट्रेनों में अधिकतर 100 की वेटिग चल रही है।
होली पर्व पर न केवल शहर बल्कि ट्राईसिटी से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए जाते थे। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर होली पर्व के उपलक्ष्य में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती थी। वहीं फेस्टिवल सीजन में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को करोड़ों रुपये की आमदनी होती थी। लेकिन इस वर्ष रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की और ट्रेनों की कम संख्या से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को नुकसान हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।