Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा: कांग्रेस विधायकों के साथ अभद्रता के विरोध में स्पीकर से मिलेंगे पार्टी विधायक, प्रिविलेज कमेटी में मामले रखने का प्रस्ताव

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 07:11 PM (IST)

    हरियाणा में कांग्रेस विधायकों के साथ सरकारी कार्यक्रमों में हुई बदसलूकी के विरोध में पार्टी के विधायक आज विधानसभा स्पीकर से मिलेंगे। कांग्रेस ने अधिकारियों पर जनप्रतिनिधियों की बात न सुनने और जिला विकास निगरानी समितियों में मनमानी करने का आरोप लगाया है। कार्रवाई न होने पर राज्यपाल से शिकायत की जाएगी।

    Hero Image
    कांग्रेस विधायकों के साथ अभद्रता के विरोध में स्पीकर से मिलेंगे माननीय। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में कांग्रेस विधायकों के साथ सरकारी कार्यक्रमों में हुई अभद्रता पर पार्टी के विधायक मंगलवार को चंडीगढ़ में विधानसभा स्पीकर हरविन्द्र कल्याण से मुलाकात करेंगे। 25 मई को चंडीगढ़ में हुई बैठक के दौरान सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कांग्रेस विधायकों अशोक अरोड़ा, चंद्र प्रकाश और रामकरण काला के साथ सरकारी कार्यक्रमों में हुई अभद्रता पर कड़ी नाराजगी जाहिर की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब कार्रवाई के लिए कांग्रेस ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारियों को तीन दिन का समय दिया था। अब राहुल गांधी के चंडीगढ़ आने से एक दिन पहले मंगलवार को कांग्रेस के सभी विधायक इकट्ठा होकर स्पीकर से मिलने जाएंगे। विधायकों के साथ अभद्रता के मामले विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी में रखे जाने का प्रस्ताव है।

    विधानसभा स्पीकर से कार्रवाई का आश्वासन मिला तो ठीक अन्यथा उसके बाद कांग्रेस विधायक हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग करेंगे। हरियाणा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उदयभान का कहना है कि जिला विकास निगरानी समितियों की बैठकों में अधिकारी जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनते।

    इन कमेटियों में भाजपा ने अपने आदमियों की भरमार कर रखी है। विपक्ष का कोई विधायक अथवा सांसद जब अपनी बात कहता है तो उसे शोर मचाकर बोलने नहीं दिया जाता। रोहतक में जिला विकास निगरानी समिति की मीटिंग में डीसी सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को रिसीव करने नहीं आए थे।

    चौधरी उदयभान ने बताया कि थानेसर नगर परिषद की मीटिंग में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कुरुक्षेत्र के विधायक अशोक अरोड़ा के साथ योजनाबद्ध तरीके से अभद्रता की गई है। एक ऐसे व्यक्ति ने उनसे साथ अभद्र भाषा, मारपीट व गाली गलौच का इस्तेमाल किया, जो कि उस सदन का सदस्य तक नहीं है।

    नगर परिषद के ईओ को इस बारे में पता था, लेकिन फिर भी उसने अभद्रता करने वाले को मीटिंग में आने की अनुमति दी। शाहबाद के कांग्रेस विधायक रामकरण काला ने भी अधिकारियों द्वारा भाजपा के इशारे पर अपने साथ अभद्रता की जानकारी पार्टी को दी है।

    प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आदमपुर के कांग्रेस विधायक चंद्र प्रकाश के साथ भरी मीटिंग में अभद्रता की गई है। शिकायत निवारण कमेटी की बैठक में विधायक चंद्र प्रकाश के साथ बीजेपी नेताओं ने अमर्यादित व अशोभनीय आचरण कर बैठक की गरिमा को तार-तार कर दिया।

    ग्रीवेंस मीटिंग आमजन की समस्याएं सुनकर उनका निदान करने का मंच है। इसे राजनीतिक अखाड़ा बनाना जनता के हितों से खिलवाड़ करने के समान है। भाजपा की यह तानाशाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी