Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे के खिलाफ आवाज उठाने वाले कांग्रेस विधायक से पार्टी ने मांगा स्पष्टीकरण

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 14 Jan 2019 08:59 AM (IST)

    सार्वजनिक मंच से नशे के खिलाफ आवाज उठाने वाले जीरा (फिरोजपुर) के कांग्रेस विधायक कुलबीर सिंह जीरा से पार्टी ने स्पष्टीकरण मांग लिया है।

    Hero Image
    नशे के खिलाफ आवाज उठाने वाले कांग्रेस विधायक से पार्टी ने मांगा स्पष्टीकरण

    जेएनएन, चंडीगढ़। सार्वजनिक मंच से नशे के खिलाफ आवाज उठाने वाले जीरा (फिरोजपुर) के कांग्रेस विधायक कुलबीर सिंह जीरा से पार्टी ने स्पष्टीकरण मांग लिया है। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

    गौरतलब है कि शनिवार को कुलबीर जीरा ने फिरोजपुर में सरपंचों व पंचों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वित्त मंत्री व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस पर ही नशे को बढ़ावा देने के आरोप लगाए थे। उन्होंने इसके सुबूत भी पेश किए थे और आरोप लगाया था कि पुलिस ने प्रभावशाली नेताओं व शराब कारोबारियों के केस रद करवाए हैं। इससे सरकार की खासी किरकिरी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इससे पहले कांग्रेस के अमरगढ़ (संगरूर) से विधायक सुरजीत धीमान भी पुलिस पर नशे को बढ़ावा देने का आरोप लगा चुके हैं। जीरा की टिप्पणी से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी खफा बताए जा रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि सरकारी समागम के दौरान सार्वजनिक मंच पर दिए गए बयान पर कुलबीर जीरा को तीन दिनों में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ समारोह का बहिष्कार किया था। अगर उन्होंने जवाब नहीं दिया तो उन पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाएगी।

    आज डीजीपी को सौपेंगे कच्चा चिट्ठा, शुरू करेंगे अभियान

    विधायक कुलबीर जीरा सोमवार को चार बजे चंडीगढ़ में डीजीपी सुरेश अरोड़ा से मुलाकात कर नशे के अवैध कारोबार व पुलिस की मिलीभगत के सुबूत उन्हें सौंपेंगे। जीरा ने कहा कि वह किसी के दबाव में झुकने वाले नहीं है। वह सभी 117 विधानसभा क्षेत्रों में नशे के खिलाफ अभियान शुरू करेंगे।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें