Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिणीता और लवलीन ने जीता बाक्सिग में कांस्य पदक

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jul 2022 10:26 PM (IST)

    चेन्नई में संपन्न हुई पांचवीं यूथ विमल नेशनल बाक्सिग चैंपियनशिप में चंडीगढ़ की दो बाक्सर ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

    Hero Image
    परिणीता और लवलीन ने जीता बाक्सिग में कांस्य पदक

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : चेन्नई में संपन्न हुई पांचवीं यूथ विमल नेशनल बाक्सिग चैंपियनशिप में चंडीगढ़ की दो बाक्सर ने कांस्य पदक अपने नाम किया। 48 किलो भार वर्ग में परिणीता का सामना राजस्थान की यामिनी कंवर से हुआ। इस मैच में यामिनी परिणीता पर भारी पड़ी। इस मैच में यामिनी ने परिणीता को मैच में वापसी करने का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। वहीं, 66 किलो भार वर्ग में तमिलनाडु की श्रीनिधि पी को घरेलू हालात का फायदा मिला। पूरे मैच में चंडीगढ़ की लवलीन कौर श्रीनिधि के आगे बेबस नजर आई, लेकिन यह दोनों खिलाड़ी कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहीं। अगर यह दोनों खिलाड़ी अपने-अपने मैच में जीत दर्ज करतीं तो चंडीगढ़ की झोली में स्वर्ण या रजत पदक भी आ सकता था। खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बाक्सिग कोच आरएस मान ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वह प्रदर्शन से खुश हैं। खिलाड़ी अपनी गलतियों से काफी कुछ सीखेंगे और यही उनके भविष्य में फायदा देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लवलीन कौर पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित अंकुर स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती है। उसने राज्य स्तर पर चंडीगढ़ स्टेट इंटर स्कूल बाक्सिग चैंपियनशिप 2019 में गोल्ड मेडल, जुलाई 2021 में चंडीगढ़ स्टेट बाक्सिग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीते थे। नवंबर 2019 में नई दिल्ली में आयोजित नेशनल एसजीएफआइ में कांस्य पदक, जनवरी 2020 गुवाहाटी में खेलो इंडिया स्कूल गेम्स अंडर-17 में कांस्य पदक, जुलाई 2021 में डीपीएस स्कूल सोनीपत में जूनियर नेशनल में कांस्य पदक जीता था।

    परिणीता सेक्टर-32 स्थित पीएमएल एसडी पब्लिक स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा हैं। उसने राज्य स्तर पर साल 2019 में चंडीगढ़ स्टेट इंटर स्कूल बाक्सिग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, जुलाई 2021 में चंडीगढ़ जूनियर स्टेट बाक्सिग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किए। वहीं, नेशनल प्रतियोगिता में नवंबर 2019 में नई दिल्ली में आयोजित एसजीएफआइ में रजत पदक, जुलाई 2021 में डीपीएस स्कूल सोनीपत में जूनियर नेशनल में भागीदारी की थी।

    comedy show banner
    comedy show banner