मूसेवाला की हत्या में लारेंस गैंग के अलावा राजनेता भी शामिल, पाकिस्तानी डॉन का दावा; दोस्ती से दुश्मनी तक की बताई कहानी
पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने दावा किया है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस गैंग के साथ राजनेता भी शामिल थे। उसने कहा कि मूसेवाला और लॉरेंस कभी दोस्त थे लेकिन बाद में दुश्मनी हो गई। भट्टी ने यह भी आरोप लगाया कि लॉरेंस खुद कुछ नहीं करता बल्कि सरकारी एजेंसियां वारदात करती हैं। एनआईए के अनुसार लॉरेंस पर 84 एफआईआर दर्ज हैं।

रोहित कुमार, चंडीगढ़। 29 मई 2022 को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस गैंग के साथ कुछ राजनेता और सरकारी लोग भी शामिल थे। यह दावा पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने किया है। भट्टी ने कहा कि किसी समय सिद्धू मूसेवाला और लॉरेंस दोस्त थे।
मूसेवाला लारेंस को पैसे भी भेजता था, लेकिन जब लारेंस की डिमांड बढ़ गई तो दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। विदेश में बैठे लारेंस के कुछ दोस्त हैं जिन्होंने मूसेवाला को मरवाया। भट्टी ने यह दावा एक पाकिस्तानी पॉडकास्ट में किया है, जिससे जुड़ा वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। सात दिन पहले किए गए इस पाडकास्ट में लारेंस से अपनी दोस्ती और दुश्मनी होने तक की कहानी बताई है।
पाडकास्ट में भट्टी ने यहां तक कहा है कि लारेंस खुद कुछ नहीं करता। सारी वारदात सरकारी एजेंसियां करती हैं और लारेंस सिर्फ जिम्मेदारी लेता है। मुझे भी डेढ़ साल से मरवा देने की धमकियां मिल रही हैं। पाकिस्तानी डान ने कहा कि टिकटाक एप पर कुछ भारतीय यूजर्स मक्का मदीना की फोटो लगाकर आपत्तिजनक शब्दावली इस्तेमाल करते थे।
तब हमारी भारत में अप्रोच नहीं थी। कुछ खास दोस्त अमेरिका में रहते थे, उन्हीं की वजह से लारेंस से दोस्ती हो गई। लारेंस ने ही भारत से उन लोगों को धमकियां दिलवाईं, जिन्होंने मक्का मदीना पर आपत्तिजनक शब्दावली का इस्तेमाल किया इसके बाद दोस्ती गहरी हो गई।
भट्टी ने कहा कि कुछ समय पहले लारेंस गैंग ने दावा किया कि पाकिस्तान से आए मुस्लिमों ने कश्मीर में हमले करवाए, जिसके लिए पाकिस्तान में घुसकर एक लाख मुस्लिमों को मारेंगे। इसके बाद लारेंस से दुश्मनी हो गई और रिश्ते खराब हो गए।
इसके बाद भट्टी ने कहा कि था कि वह मूसेवाला व बाबा सिद्दीकी की हत्या का राज खोल देगा, जिसके पश्चात लारेंस ने फिर से भट्टी से दोस्ती कर ली। कुख्यात गैंग्सटर भट्टी जोकि दुबई में रहता है। पाकिस्तान के माफिया फारूख खोखर का करीबी रहा। पाकिस्तान दुबई से अमेरिका तक आतंकी नेटवर्क फैला रहा है। 2024 में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को मरवाने की धमकी दी थी।
लारेंस के खिलाफ 84 एफआईआर
एनआइए की रिपोर्ट के मुताबिक लारेंस के खिलाफ 84 एफआइआर का जिक्र है। चार केस में वह दोषी करार है। लारेंस के खिलाफ पहला मामला 2011-12 में दर्ज हुआ था। 2014 में पहली बार जेल गया। 2021 में मकोका लगा तिहाड़ जेल भेजा गया।
इस समय अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के अलावा, करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, पाकिस्तान से समंदर के रास्ते ड्रग तस्करी, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोप लारेंस पर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।