Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सिद्धू मूसेवाला की हत्या में नेताओं का भी हाथ', पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी का बड़ा दावा

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 12:02 PM (IST)

    पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने दावा किया है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस गैंग के साथ कुछ राजनेता और सरकारी लोग भी शामिल थे। भट्टी ने यह भी कहा कि मूसेवाला और लॉरेंस कभी दोस्त थे लेकिन बाद में दुश्मनी हो गई। भट्टी के अनुसार लॉरेंस खुद कुछ नहीं करता बल्कि सरकारी एजेंसियां वारदातें करती हैं और वह केवल जिम्मेदारी लेता है।

    Hero Image
    'सिद्धू मूसेवाला की हत्या में नेताओं का भी हाथ', पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी का बड़ा दावा (Jagran Photo)

    रोहित कुमार, चंडीगढ़। 29 मई 2022 को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस गैंग के साथ कुछ राजनेता और सरकारी लोग भी शामिल थे। यह दावा पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने किया है। भट्टी ने दावा किया कि किसी समय सिद्धू मूसेवाला और लॉरेंस दोस्त थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूसेवाला लॉरेंस को पैसे भी भेजता था, लेकिन जब लॉरेंस की डिमांड बढ़ गई तो दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। भट्टी ने कहा कि विदेश में बैठे लॉरेंस के कुछ दोस्त है, जिन्होंने मूसेवाला को मरवाया।

    पॉडकास्ट में खोले राज

    भट्टी का यह दावा एक पाकिस्तानी पॉडकास्ट में किया है। जिससे जुड़ा वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। सात दिन पहले किए गए इस पॉडकास्ट में लॉरेंस से अपनी दोस्ती और दुश्मनी होने तक की कहानी बताई है। पॉडकास्ट में भट्टी ने यहां तक कहा है कि लॉरेंस खुद कुछ नहीं करता। सारी वारदातें सरकारी एजेंसियां करती हैं, लॉरेंस सिर्फ जिम्मेदारी लेता है। मुझे भी डेढ़ साल से मरवा देने की धमकियां मिल रही है।

    पाकिस्तानी डॉन ने कहा कि चीन के चर्चित ऐप टिक टॉक पर कुछ भारतीय यूजर्स मक्का मदीना की फोटो लगाकर आपत्तिजनक शब्दावली इस्तेमाल किया करते थे।

    तब हमारी भारत में अप्रोच नहीं थी। कुछ खास दोस्त अमेरिका में रहते थे, उन्हीं की वजह से लॉरेंस से दोस्ती हो गई। लॉरेंस ने ही भारत से उन लोगों को धमकियां दिलवाई। जिन्होंने मक्का मदीना पर आपत्तिजनक शब्दावली का इस्तेमाल किया इसके बाद दोस्ती गहरी हो गई।

    लॉरेंस से कैसे हुए रिश्ते खराब

    भट्टी ने कहा कि कुछ समय पहले लॉरेंस गैंग ने दावा किया कि पाकिस्तान से आए मुस्लिमों ने कश्मीर में हमले करवाए इसके लिए पाकिस्तान में घुस कर एक लाख मुस्लिमों को मारेंगे। जिसके बाद लॉरेंस से दुश्मनी हो गई और रिश्ते खराब हो गए। जिस के बाद भट्टी ने कहा कि था कि वह मूसेवाला व बाबा सिद्दीकी की हत्या का राज खोल देगा।

    जिसके बाद लारेंस ने फिर से भट्टी से दोस्ती कर ली। कुख्यात गैंगस्टर भट्टी जो कि दुबई में रहता है। पाकिस्तान के माफिया फारूख खोखर का करीबी रहा। पाकिस्तान दुबई से अमेरिका तक आतंकी नेटवर्क फैला। 2024 में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को मरवाने की धमकी दी थी।