Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चंडीगढ़ GMSH-16 समेत सिविल अस्पतालों की बदल गई OPD की टाइमिंग, 3 डिस्पेंसरी का नहीं बदला समय

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Thu, 14 Apr 2022 10:25 AM (IST)

    गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (जीएमएसएच-16) सहित शहर की डिस्पेंसरी और सिविल अस्पतालों में ओपीडी का समय बदल दिया गया है। ऐसे में अब मरीज अस्पतालों में नई समय सारिणी के मुताबिक ही डॉक्टरों से अपनी जांच करवा सकेंगे।

    Hero Image
    सेक्टर- 16 स्थित गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (जीएमएसएच-16) सहित शहर की डिस्पेंसरी और सिविल अस्पतालों में ओपीडी का समय बदल दिया गया है। अब इन अस्पतालों और डिस्पेंसरी में ओपीडी का समय सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक किया गया है। नई समय सारिणी 16 अप्रैल से 15 अक्टूबर 2022 तक लागू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जीएमएसएच-16, आयुष डिस्पेंसरी, सिविल अस्पताल मनीमाजरा, सिविल अस्पताल सेक्टर-22 और सिविल अस्पताल सेक्टर-45 में यह नई समय सारिणी लागू होगी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ओपीडी के समय में जो परिवर्तन किया है वह ईएसआइ सेक्टर-29, ईएसआइ सेक्टर-23, पंजाब और हरियाणा सचिवालय और पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की डिस्पेंसरी में लागू नहीं होगा। इन तीनों डिस्पेंसरी में पुराना शेड्यूल ही लागू होगा। सोमवार से शनिवार तक ओपीडी टाइमिंग सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगी। 16 अप्रैल से 15 अक्टूबर तक यह समय रहेगा। इससे पहले यह टाइमिंग सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक थी। बता दें कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष ओपीडी के समय में बदलाव नहीं किया गया था।

    शहर में पांच नए कोरोना पॉजिटिव केस

    शहर में बुधवार को पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सेक्टर-8 में एक, सेक्टर-16 में दो, 32 में एक और सेक्टर-51 में एक संक्रमित मरीज दर्ज किया गया। इनमें तीन पुरुष और दो महिलाएं संक्रमित पाई गईं। संक्रमण दर 0.39 फीसद दर्ज की गई। बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत तीन लोग संक्रमित पाए गए। इस समय कोरोना के 18 एक्टिव मरीज हैं। एक संक्रमित मरीज को ठीक हुआ है। 

    शहर में कोरोना की स्थिति

    बीते 24 घंटे में 1,274 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया। स्वास्थ्य विभाग कुल 11,34,070 लोगों का कोविड टेस्ट कर चुका है। 10,40,372 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1,747 लोगों के काेविड सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए। कुल 91,951 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। 90,768 संक्रमित मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना से कुल 1,165 लोगों की मौत हो चुकी है।