चंडीगढ़ के अस्पतालों में आज से बदल गई OPD की टाइमिंग, पहले देख लें, नहीं तो होगी परेशानी
चंडीगढ़ के कई अस्पतालों में आज से ओपीडी की टाइमिंग बदल गई है। ऐसे में मरीजों को नए समय सारिणी के साथ ही अस्पताल आना होगा नहीं तो बिना वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ के कई अस्पतालों में आज से ओपीडी की टाइमिंग बदल गई है। ऐसे में मरीजों को नए समय सारिणी के साथ ही अस्पताल आना होगा, नहीं तो बिना वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सेक्टर-16 स्थित गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (जीएमएसएच-16) सहित शहर की डिस्पेंसरी और सिविल अस्पतालों में ओपीडी का समय बदल दिया गया है। आज से इन अस्पतालों और डिस्पेंसरी में ओपीडी का समय सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक रहेगा। नई समय सारिणी 16 अप्रैल से 15 अक्टूबर 2022 तक लागू होगी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जीएमएसएच-16, आयुष डिस्पेंसरी, सिविल अस्पताल मनीमाजरा, सिविल अस्पताल सेक्टर-22 और सिविल अस्पताल सेक्टर-45 में यह नई समय सारिणी लागू होगी। वहीं, ईएसआइ सेक्टर-29, ईएसआइ सेक्टर-23, पंजाब और हरियाणा सचिवालय और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की डिस्पेंसरी में नई समय सारिणी लागू नहीं होगी।
वहीं, बीते 24 घंटे में शहर में चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सेक्टर-7 में एक और 44 में तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें एक पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। संक्रमण की दर 0.62 फीसद दर्ज की गई। बीते एक हफ्ते में रोजाना तीन लोग संक्रमित पाए गए। वहीं, इस समय कोरोना के 21 एक्टिव मरीजों हैं, जिनमें से ज्यादातर घरों में ही आइसोलेट हैं। दो कोरोना मरीज ठीक होने के बाद आइसोलेशन से बाहर भी आए हैं। बीते 24 घंटे में 644 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया।
स्वास्थ्य विभाग कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 11,36,114 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। 10,42,409 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कुल 91,958 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। 1747 लोगाें के काेविड सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए। 90,772 संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना से कुल 1165 लोगों की मौत हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।