चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल में मिलेगी सुविधा, GMSH-16 में कर सकेंगे आनलाइन पेमेंट, जानिए क्या हैं फायदे
चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित गवर्नमेंट मल्टी स्पेशएलिटी हास्पिटल (जीएमएसएच-16 ) में मरीजों को आनलाइन पेमेंट की सुविधा का मिलने वाली है। आनलाइन पेमेंट की सुविधा का अस्पताल प्रशासन की तरफ से ट्रायल शुरू कर दिया गया है ।

जागरण संवाददाता चंडीगढ़। चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित गवर्नमेंट मल्टी स्पेशएलिटी हास्पिटल (जीएमएसएच-16) में मरीजों को आनलाइन पेमेंट की सुविधा का मिलने वाली है। आनलाइन पेमेंट की सुविधा का अस्पताल प्रशासन की तरफ से ट्रायल शुरू कर दिया गया है। ट्रायल की प्रक्रिया सफल रहने के बाद अस्पताल में आनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू की जाएगी। बता दें आनलाइन पेमेंट सुविधा का लाभ अधिकतर उन मरीजों को मिलेगा जो कि घर बैठे ई संजीवनी के माध्यम से टेलीकंसल्टेशन के जरिए डा से चिकित्सकीय सलाह लेते हैं। जीएमएसएच-16 में कोरोना के दौरान बीते साल से ही टेलीकंसल्टेशन की सुविधा शुरू की गई है।
स्वास्थ्य निदेशक डा. सुमन सिंह ने बताया कि जीएमएसएच-16 में लगभग सभी विभागों से टेलीकंसल्टेशन की सुविधा संचालित की जा रही है, लेकिन टेलीकंसल्टेशन के जरिए मरीजों को टेस्ट फीस और अन्य शुल्क अदा करने के लिए आनलाइन पेमेंट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में अस्पताल प्रशासन की ओर से मरीजों को आनलाइन पेमेंट की सुविधा का लाभ पहुंचाने के लिए इसका ट्रायल किया जा रहा है।
डा. सुमन सिंह ने बताया कि शहर के 31 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को जीएमएसएच-16 से जोड़ा जाएगा ताकि शहर के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में आने वाले मरीजों को इलाज के दौरान सीनियर डाक्टर के परामर्श की आवश्यकता पड़ने पर टेलीकंसल्टेशन के जरिए जीएमएसएच-16 के वरिष्ठ डाक्टरों से संपर्क किया जा सके। यहां तक कि इस आनलाइन पेमेंट की सुविधा के अलावा टेलीकंसल्टेशन सर्विस को पीजीआइ चंडीगढ़ से भी जोड़ा जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर मरीज के इलाज के दौरान चिकित्सकीय सलाह लेने के लिए यह जीएमसीएच-16 के डाक्टर पीजीआइ के सीनियर डाक्टरों से भी संपर्क कर सकें।
अस्पताल के 10 विभागों में चल रही है टेलीकंसल्टेशन की सुविधा
डायरेक्टर सुमन सिंह ने बताया कि अस्पताल के 10 विभागों में ई संजीवनी प्लेटफार्म के जरिए टेलीकंसल्टेशन की सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है। इन 10 विभागों में डेंटल डर्मेटोलॉजी एंटी आफ टेक्नोलाजी, आर्थोपेडिक्स साइकेट्रिक जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी और आयुष विभाग शामिल हैं। बता दें जीएमएसएच-16 अस्पताल में रोजाना दो से ढाई हजार मरीज ओपीडी में इलाज के लिए आते हैं। जानकारी के मुताबिक शहर के सरकारी अस्पताल जीएमएसएच-32 में मरीजों को आनलाइन पेमेंट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अब जीएमसीएच-16 में भी जल्द मरीजों को आनलाइन पेमेंट की सुविधा उपलब्ध होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।