Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात 9:30 बजे काट दी जाएगी बिजली, मैसेज पर क्लिक करते ही रिटायर्ड आर्मी आफिसर के साथ हो गई 1.5 लाख की ठगी

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 30 Nov 2022 12:23 PM (IST)

    पुलिस को दी शिकायत में सेवानिवृत सैन्य अधिकारी गुरकीरत सिंह ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर मैसेज मिला कि बिजली बिल न भरने पर उनके घर का कनेक्शन काट दिया जाएगा। मैसेज में एक लिंक भी भेजा गया था।

    Hero Image
    पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। Cyber Fraud: आपने सितंबर का बिजली बिल जमा नहीं किया है। इसलिए जल्द बिल का भुगतान कर दें, नहीं तो रात 9:30 बजे आपके घर की बिजली काट दी जाएगी। ये मैसेज आए दिन हर किसी के मोबाइल पर सर्कुलेट हो रहा है। लोग ऐसा मैसेज आने पर डर जाते हैं कि कहीं उनके घर की बिजली काट दी जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही मैसेज चंडीगढ़ के पड़ोसी शहर पंचकूला में रहने वाले एक व्यक्ति के मोबाइल पर आया। मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही उनके साथ करीब डेढ़ लाख की ठगी हो गई। बता दें कि इस तरह के मैसेज साइबर क्रिमिनल की तरफ से लोगों को भेजे जाते हैं और इसी बहाने वह उन्हें अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं। 

    ठगी की यह घटना पंचकूला सेक्टर-2 निवासी रिटायर्ड आर्मी आफिसर गुरकीरत सिंह के साथ हुई है। पुलिस को दी शिकायत में गुरकीरत सिंह ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर मैसेज मिला कि बिजली बिल न भरने पर उनके घर का कनेक्शन काट दिया जाएगा। मैसेज में एक लिंक भी भेजा गया था, जिससे बिल भुगतान करने की बात लिखी थी। उन्होंने लिंक पर क्लिक किया और उनके फोन पर क्विक सपोर्ट  नाम से एक एप डाउनलोड हो गई। एप पर पर्सनल डिटेल के साथ बैंक डिटेल भी मांगी गई थी। पूरी प्रक्रिया होने पर उनके बैंक अकाउंट से 1.49 लाख रुपये कट गए। 

    पीड़ित गुरकीरत सिंह ने बताया कि उनके बैंक अकाउंट से दो बार ट्रांजेक्शन होने पर 1.49 लाख रुपये कट गए। जब उन्हें अकाउंट से पैसे कटने का मैसेज मिला तब उन्हें अपने साथ ठगी का पता चला। इसके बाद उन्होंने सेक्टर-5 थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    बिजली निगम के एक्सईएन ने बताया कि विभाग की तरफ से कभी एक महीने यो दो महीने का बकाया बिजली बिल होने का मैसेज नहीं भेजा जाता। उपभोक्ताओं इन फर्जी मैसेज पर ध्यान नहीं देना चाहिए। अगर फिर भी ऐसे मैसेज आने पर कोई संशय में पड़ता है तो उन्हें तुरंत अपने एरिया के बिजली आफिस में जाकर बात करनी चाहिए।