Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोकीन मामले में कोरियर कंपनी के मैनेजर से डेढ़ घंटा पूछताछ, जवाब से संतुष्ट नहीं यूटी पुलिस, दोबारा बुलाया

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Sat, 22 May 2021 02:07 PM (IST)

    100 करोड़ की कोकीन तस्करी मामले में शुक्रवार को सेक्टर-22 स्थित फेडेक्स कोरियर कंपनी का मैनेजर सेक्टर-31 थाने में पेश हुआ। इस दौरान मामले में डेढ़ घंटे पूछताछ के बाद पुलिस जवाब से संतुष्ट नहीं हुई। पुलिस ने कोरियर कंपनी मैनेजर को दोबारा आज पूछताछ के लिए बुलाया है।

    Hero Image
    कोरियर कंपनी मैनेजर से आज दोबारा चंडीगढ़ पुलिस पूछताछ करेगी।

    चंडीगढ़, जेएनएन। 100 करोड़ की कोकीन तस्करी मामले में शुक्रवार को सेक्टर-22 स्थित फेडेक्स कोरियर कंपनी का मैनेजर सेक्टर-31 थाने में पेश हुआ। इस दौरान मामले में डेढ़ घंटे पूछताछ के बाद पुलिस जवाब से संतुष्ट नहीं हुई। अब दोबारा से पुलिस ने मैनेजर को समन देकर शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। जिसमें निर्देश है कि ऑस्ट्रेलिया भेजने वाले डेढ़ क्विंटल सामान से संबंधित संपूर्ण डिटेल्स लेकर पेश होगा। वहीं, चंडीगढ़ पुलिस की सूचना पर डेढ़ क्विंटल संदिग्ध सामान का कंटेनर भी ऑस्ट्रेलिया में जब्त कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने दोनों आरोपित जफर और विजय को वीरवार कोर्ट में पेश कर 25 मई तक रिमांड हासिल किया। इससे पहले इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित कोरियर कंपनी से 10 किलो कोकीन सहित गिरफ्तार अशफाक अहमद भी 25 तक रिमांड पर है। अब तीनों को पुलिस एक साथ कोर्ट में पेश करेगी।

    इस तरह हुई गिरफ्तारी

    गौरतलब हो कि सूचना के आधार पर सेक्टर-31 थाना प्रभारी नरेंदर पटियाल के सुपविजन में बीट पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित वर्ल्ड वाइड कोरियर कंपनी से 10 किलो कोकिन बरामद की थी। जिसकी कीमत मार्केट में 100 करोड़ रुपये है। कंपनी के कर्मचारी की सतर्कता की वजह से पुलिस ने आरोपित अशफाक रहमान को गिरफ्तार करने में सफल हुई थी।