Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहाली में किन्नर वेश में घर में घुसे 3 बदमाश, पहले बुजुर्ग को राखी बांधी फिर बंदूक तान कर लूटा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 24 Aug 2021 11:02 AM (IST)

    जैसे ही आरोपित घर में दाखिल हुए तो उन्होंने पहले बुजुर्ग को राखी बांधी फिर उसे पिस्टल दिखाकर मारपीट की। साथ ही सोने की अंगूठी व मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। आरोपितों में एक नाबालिग भी शामिल है।

    Hero Image
    पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    मोहाली, [संदीप कुमार]। मोहाली के सेक्टर-80 में रक्षाबंधन के दिन रविवार को एक बुजुर्ग के साथ लूटपाट की घटना हुई है। बुजुर्ग के घर पर किन्नर के वेश में घुसे तीन लुटेरों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतकर्ता 60 वर्षीय अनिल वर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन वह घर पर अकेले थे। जैसे ही आरोपित घर में दाखिल हुए तो उन्होंने पहले बुजुर्ग को राखी बांधी फिर उसे पिस्टल दिखाकर मारपीट की। साथ ही सोने की अंगूठी व मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। आरोपितों में एक नाबालिग भी शामिल है। तीनों युवकों ने सलवार कमीज पहनी थी। बुजुर्ग ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

    सोहाना थाने में तैनात जांच अधिकारी अमरीक सिंह ने बताया कि लुटेरों की मोटरसाइकिल के नंबर (पीबी-23एन-2567) की पहचान कर ली गई थी। इसी आधार पर उनकी गिरफ्तारी हो सकी। तीनों को बनूड़ से गिरफ्तार किया गया है। दो आरोपितों की पहचान शुकरनाथ व भारती के रूप में हुई है। वह मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं और इस समय बनूड़ में रहते थे।

    तीनों के खिलाफ शिकायतकर्ता अनिल वर्मा निवासी सेक्टर-80 की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस को अनिल वर्मा ने बताया कि 22 अगस्त को दिन में करीब साढ़े 12 बजे वह अपने घर में सोए हुए थे। उसी दौरान तीन लुटेरे किन्नर के वेश में घर में दाखिल हुए। उन्होंने जब अनिल को राखी बांधी और अनिल ने उन्हें शगुन के तौर पर 100 रुपये दे दिए। लेकिन लुटेरे पांच हजार रुपये की डिमांड करने लगे। मना करने पर उन्होंने घर की तलाशी शुरू कर दी। जब उन्होंने विरोध किया तो एक ने पिस्टल नुमा हथियार तानकर उन्हें बंधक बना लिया। साथ ही उसकी बूरी तरह से पिटाई की। अनिल वर्मा चंडीगढ़ सेक्टर-34 में डिजाइनिंग का काम करते हैं। रक्षाबंधन के दिन वह घर पर अकेले थे।