Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब की जेलों में अब कैदियों पर रखी जाएगी तीसरी आंख से नजर, लगाए गए एआई CCTV कैमरे

    जेल विभाग सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आधुनिक उपकरण खरीद रहा है। मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि फुल बॉडी स्कैनर सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाए जा रहे हैं। कैदियों पर नजर रखने के लिए बॉडी वार्न कैमरे इस्तेमाल किए जा रहे हैं। अदालतों में पेशी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का उपयोग किया जा रहा है जिससे समय और पैसे की बचत होगी।

    By Rohit Kumar Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Sun, 24 Aug 2025 08:42 PM (IST)
    Hero Image
    आठ केंद्रीय जेलों में एआई आधारित सीसीटीवी सिस्टम का काम पूरा: भुल्लर (सांकेतिक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। जेल विभाग सुरक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए आधुनिक सुरक्षा उपकरण खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में जेलों के सुरक्षा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रमुख सुरक्षा उपकरणों के साथ-साथ फुल बॉडी स्कैनर, बॉडी वार्न कैमरे, फ्लड लाइट्स, वॉकी-टॉकी सेट, बूम बैरियर, सीसीटीवी कैमरे, स्निफर डॉग्स, एक्स-रे आधारित स्कैनर, सर्च लाइट्स, हाई मास्ट पोल्स, नॉन-लाइनियर जंक्शन डिटेक्टर, एंटी-रायट्स किट्स, ई-कार्ट्स और हाई-सिक्योरिटी जोन में वायर मैश आदि सुरक्षा उपकरणों की खरीद की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भुल्लर ने बताया कि राज्य की दो जेलों में सीएचसीबीएस (टावर फॉर हार्मोनियस कॉल ब्लॉकिंग सिस्टम) जैमर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जेल की मुख्य दीवार के बाहर से प्रतिबंधित सामान फेंकने, दीवार चढ़ने, दंगों और मोबाइल उपयोग की स्थिति में अलार्म देने के लिए आठ केंद्रीय जेलों में एआई आधारित सीसीटीवी सिस्टम लगाए जा चुके हैं।

    यह राज्य के 17 अन्य जेलों में भी लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, राज्य की 13 संवेदनशील जेलों में 19 एक्स-रे बैगेज स्कैनर भी खरीदे गए हैं। जेल मंत्री ने बताया कि कैदियों पर नजर रखने के लिए 200 बाडी वार्न कैमरे उपयोग में लाए जा रहे हैं। उच्च जोखिम वाले कैदियों वाली जेलों के हाई-सिक्योरिटी जोन में सभी सेल को कवर करने के लिए 295 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

    13 संवेदनशील जेलों के हाई-सिक्योरिटी जोन में निर्धारित स्थानों पर मोबाइल नेटवर्क जैमिंग सॉल्यूशन स्थापित किया जा रहा है। पुलिस विभाग ने जेलों में बंद कैदियों को अदालतों में पेश करने में आने वाले खर्च और स्टाफ की बचत के लिए अधिक से अधिक कैदियों को वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के माध्यम से पेश करने की पहल भी की गई है।

    जेलों में 159 वीसी सिस्टम स्थापित कर दिए गए हैं और 200 से अधिक वीसी सिस्टम व वीसी रूम बनाने का प्रस्ताव विचाराधीन है।