'अब तो मुझे शर्म आने लगी है, अधिकारियों ने पंचकूला का बेड़ागर्क कर दिया'
मैं आठ से 10 बैठककर चुका हूं। हर बार लोग अपनी शिकायतों को लेकर गुहार लगाते हैं मैं निर्देश देता हूं लेकिन अधिकारी सुधरते ही नहीं। पंचकूला का बेड़ागर्क ...और पढ़ें

राजेश मलकानियां, पंचकूला
मैं आठ से 10 बैठककर चुका हूं। हर बार लोग अपनी शिकायतों को लेकर गुहार लगाते हैं, मैं निर्देश देता हूं, लेकिन अधिकारी सुधरते ही नहीं। पंचकूला का बेड़ागर्क कर दिया है। यह बात हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने शुक्रवार को सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में कही। संदीप सिंह अधिकारियों पर जमकर भड़के। बैठक में कुल 21 शिकायतें ली गई थीं, जिसमें अधिकतर का मौके पर ही निपटान कर दिया गया।
बैठक में गांव महेशपुर में अवैध कब्जे की शिकायत पर मंत्री ने शिकायतकर्ता सहित होटल मालिक दोनों को अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। रायपुररानी और बरवाला क्षेत्रों में मक्खियों की समस्या से संबंधित शिकायत का निपटारा करते हुए संदीप सिंह ने पशुपालन विभाग पंचकूला के उपनिदेशक को प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर मासिक समीक्षा रिपोर्ट उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
ब्लाक रायपुररानी में ढेंचा बीज वितरण में अनियमितता मामले में मंत्री ने निर्देश दिए कि मामले में संलिप्त अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई जाए। गांव टिब्बी माजरा में स्क्रीनिग प्लांटों के पानी की निकासी डांगरी नदी में होने पर मंत्री हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया को जमकर डांट दिया। संदीप सिंह ने स्क्रीनिग प्लांटस को सील करने के निर्देश दिए। वीरेंद्र पूनिया को स्क्रीनिग प्लांटों का समय-समय पर निरीक्षण कर कार्रवाई के आदेश दिए। बरवाला क्षेत्र में गलत तरीके से बने राशन कार्ड की शिकायत पर संदीप सिंह ने निर्देश दिए कि पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज बनाने के लिए राशन कार्ड को मान्य न माना जाए। उन्होंने पंचकूला में राशन कार्डों की जांच का कार्य एक महीने में पूरा करने के लिए कहा।
कन्यादान राशि वितरण में देरी की शिकायत पर ज्ञानचंद गुप्ता ने लिया संज्ञान
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंजीकृत निर्माण मजदूरों की लड़कियों की कन्यादान राशि वितरण में देरी की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। गुप्ता ने कहा कि नियमानुसार कामगार को शादी से तीन दिन पूर्व कन्यादान राशि विभाग की ओर से बैंक खाते में पंहुचाई जानी चाहिए, लेकिन कई मामलों में यह राशि कई-कई महीनों तक लंबित पड़ी रहती है। उन्होंने सहायक निदेशक औद्योगिक, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि विभाग के पास कितने कामगारों ने कन्यादान राशि के लिए आवेदन किया है, कितने कामगार इसका लाभ उठा चुके हैं और कितने लंबित हैं कि एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर 10 दिन में उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत करें। इस अवसर पर उपायुक्त महावीर कौशिक, महापौर कुलभूषण गोयल, नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चौहान उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।