बुड़ैल जेल के कैदियों को मिलेगी शिक्षा व रोजगार, सात दिन दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग Chandigarh News
बुड़ैल जेल के कैदियों को अब तेलंगाना मॉडल पर शिक्षा और रोजगार दिया जाएगा। हाल ही में एडिशनल आइजी जेल कम सुपरिंटेंडेंट विराट ने तेलंगाना मॉडल जेल का दौर ...और पढ़ें

चंडीगढ़, जेएनएन। बुड़ैल जेल के कैदियों को अब तेलंगाना मॉडल पर शिक्षा और रोजगार दिया जाएगा। हाल ही में एडिशनल आइजी जेल कम सुपरिंटेंडेंट विराट ने तेलंगाना मॉडल जेल का दौरा किया था। विराट ने बताया कि अब बुड़ैल स्थित मॉडल जेल में बंद अशिक्षित कैदियों को पढ़ाया-लिखाया जाएगा। उन्हें जेल के अंदर ही रोजगार दिया जाएगा। जेल सुपरिंटेंडेंट विराट ने बताया कि मॉडल जेल में कई ऐसे कैदी हैं, जोकि अपना नाम तक लिखना व पढ़ना नहीं जानते हैं। ऐसे कैदियों को अब तेलंगाना जेल मॉडल पर शिक्षित किया जाएगा।
विराट ने बताया कि कैदियों में देशभक्ति और लोकगीतों की रूचि बढ़ाने के लिए रेडियो प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। इसके अलावा कैदियों के लिए जेल परिसर में ओपन जिम, उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हर हफ्ते हेल्थ चेकअप कैंप आदि शुरू किए जाएंगे।
सात दिन कैदियों को सिखाया जाएगा नाम लिखना और हस्ताक्षर करना
जेल सुपरिंटेंडेंट विराट ने बताया कि तेलंगाना मॉडल पर अब बुड़ैल मॉडल जेल में बंद कैदी जो अशिक्षित हैं उन्हें अब तेलंगाना मॉडल जेल की तर्ज पर सात दिन में साक्षर बनाया जाएगा। इसके लिए ऐसे कैदियों को लगातार सात दिन तक अपना नाम लिखना, पढ़ना और हस्ताक्षर करना सिखाया जाएगा। इसके लिए जेल में कैदियों के लिए क्लास शुरू की जाएंगी। यहां तक की कैदियों के बैरेक भी बदले जाएंगे।
कैदियों को कराया जाएगा योग
तेलंगाना मॉडल के तर्ज पर बुड़ैल जेल में बंद कैदियों को अब योग भी कराया जाएगा। योग के जरिए कैदियों के शारीरिक और मानसिक गतिविधि में सुधार किया जाएगा। ताकि उनके अंदर की बुराई को खत्म किया जा सके। जेल सुपरिंटेंडेंट विराट ने बताया कि तेलंगाना का जेल मॉडल पूरी तरह से बुड़ैल मॉडल जेल पर लागू किया जाएगा।
कराए जाएंगे देशभक्ति इवेंट, दिया जाएगा पुरस्कार
बुड़ैल मॉडल जेल में बंद कैदियों को अब देशभक्ति से जोड़ने और उनके अंदर राष्ट्रभाव पैदा करने के लिए नाटक मंचन और सांस्कृतिक इवेंट कराए जाएंगे। बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले कैदियों को पुरस्कार दिया जाएगा। यहां तक की जेल में जो कैदी अच्छा काम करेगा या अपने अंदर एक अच्छे बदलाव को साबित करेंगे। उन्हें उनकी सजा को माफ करने जैसे कदम भी भविष्य में उठाए जाएंगे।
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।