डेयरी फार्म हटाने के मामले में मंत्री रजिया सुल्ताना व एडीजीपी मुस्तफा को नोटिस
मंत्री रजिया सुल्ताना के घर के निकट स्थित डेयरी फार्मों को हटाने को लेकर जारी नोटिस पर हाई कोर्ट ने रजिया सुल्ताना व उनके पति एडीजीपी मो. मुस्तफा को नोटिस जारी किया है।
जेएनएन, चंडीगढ़। संगरूर में डेयरी फार्म हटाने के लिए नोटिस जारी करने के मामले में फार्म मालिकों ने पंजाब एवं हरियाणा हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका पर पंजाब की राज्य मंत्री रजिया सुल्ताना व उनके पति एडीजीपी मोहम्मद मुस्तफा को नोटिस जारी करते हुए अगली सुनवाई तक डेयरी फार्म हटाने पर रोक लगा दी है।
यह डेयरी फार्म रजिया सुल्ताना के घर के रास्ते में हैं। इन्हें हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। डेयरी फार्म मालिकों द्वारा हाई कोर्ट में दायर याचिका के अनुसार चुनाव के दौरान सहयोग न करने पर नगर परिषद ने उन्हें हटाने का नोटिस जारी किया है। हाई कोर्ट ने नगर परिषद के ईओ ओर डिप्टी कमिश्नर संगरूर समेत चीफ सेक्टरी को भी 6 नवंबर के लिए नोटिस जारी किया है। साथ ही डेयरी फार्म हटाने पर भी रोक लगा दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।