मोहाली में नाइजीरियाई ड्रग तस्कर गिरफ्तार, कोकीन और एमडीएमए बरामद, हाई-प्रोफाइल पार्टियों में करता था सप्लाई
मोहाली पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक को 255 ग्राम कोकीन 10.25 ग्राम एमडीएमए गोलियों और 2 लाख रुपये ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहाली चंडीगढ़ और पंचकूला के हाई-प्रोफाइल इलाकों में ड्रग्स सप्लाई करता था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नशा पार्सल के जरिए सीमा पार से लाया जाता था। पुलिस सप्लाई चेन को ध्वस्त करने के लिए जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मोहाली। पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक को नशा तस्करी में गिरफ्तार किया है। उससे 255 ग्राम कोकीन, 10.25 ग्राम एमडीएमए (एक्सटेसी) गोलियों और 2 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ऑगस्टीन ओक्वुडिली कोकीन और एमडीएमए महंगे दामों पर मोहाली, चंडीगढ़ और पंचकूला के हाई-प्रोफाइल सर्कल्स और निजी पार्टियों में सप्लाई करता था। यह नशा पार्सल रूट के जरिये सीमा पार से लाए जाने की आशंका है। पुलिस अब सप्लाई चैन और अन्य सहयोगियों की पहचान कर पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जांच कर रही है।
रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि “वाॅर अगेंस्ट ड्रग्स” अभियान के तहत रोपड़ रेंज एंटी-नारकोटिक कम स्पेशल ऑपरेशन सेल ने बड़ी सफलता हासिल की है। नाइजीरियाई नागरिक के नशा बेचने की सूचना पर टीम खरड़ के जीटीबी कॉलोनी स्थित प्रीत किराना स्टोर के पास तैनात हुई। इसी दौरान सूचना मिली कि नाइजीरियाई नागरिक ऑगस्टीन ओक्वुडिली कोकीन की सप्लाई कर रहा है।
पुलिस ने तुरंत ऑगस्टीन ओक्वुडिली को 255 ग्राम कोकीन सहित गिरफ्तार किया। बरामदगी के आधार पर थाना सिटी खरड़ में केस दर्ज किया गया। तलाशी के दौरान ऑगस्टीन से 2 लाख रुपये नकद भी बरामद हुए जो नशे की कमाई बताई जा रही है।
उसे अदालत में पेश रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि उसने अपने स्कूटर में और भी नशा छुपा रखा है। तलाशी के दौरान स्कूटर से 10.25 ग्राम एमडीएमए (एक्सटेसी) गोलियां बरामद की गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।