Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएसपी की गारंटी पर अड़े किसान, पांचवें दौर की बैठक भी बेनतीजा; अब दिल्ली में होगी बैठक

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 07:12 AM (IST)

    सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग पर अड़े संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्र सरकार के बीच शुक्रवार को चंडीगढ़ में पांचवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही। केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी की अगुआई में करीब तीन घंटे हुई बैठक में 81 दिन से खनौरी में आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल सरवन सिंह पंधेर सहित 24 के करीब किसान नेता भी मौजूद थे।

    Hero Image
    अब 22 फरवरी को दिल्ली में होगी बैठक, कृषि मंत्री चौहान भी होंगे शामिल (फोटो- जागरण)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, चंडीगढ़। सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग पर अड़े संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और केंद्र सरकार के बीच शुक्रवार को चंडीगढ़ में पांचवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही।

    सरवन सिंह पंधेर सहित 24 के करीब किसान नेता भी मौजूद रहे

    केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रल्हाद जोशी की अगुआई में करीब तीन घंटे हुई बैठक में 81 दिन से खनौरी में आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंधेर सहित 24 के करीब किसान नेता भी मौजूद थे। बैठक के दौरान कृषि मंत्री शिवराज चौहान की गैर मौजूदगी के कारण कई मांगों पर चर्चा नहीं हो सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगली बैठक 22 फरवरी को दिल्ली में होगी

    इसके बाद फैसला लिया गया कि अगली बैठक 22 फरवरी को दिल्ली में होगी। बैठक में पंजाब सरकार की ओर से कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारुचक्क, मुख्य सचिव केएपी सिन्हा, कृषि सचिव अनुराग वर्मा व केंद्रीय कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी, पंजाब के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव विकास गर्ग भी मौजूद थे।

    केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने इसी बजट में तीन दालों को एमएसपी पर खरीदने का प्रविधान किया है। हम देश को दाल और तिलहन में आत्म निर्भर बनाना चाहते हैं। इस पर सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि तब तो केंद्र सरकार को एमसएपी देने पर कोई आपत्ति ही नहीं होनी चाहिए।

    दस वर्षों में किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदा

    बैठक के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई है। उधर, संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि केंद्र का दावा है कि हमने दस वर्षों में किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदा है। हमने कहा कि 2004 से लेकर 2014 तक फसलों के दाम सौ प्रतिशत तक बढ़ाए गए जबकि मोदी सरकार के दस वर्षों के दौरान इन्हीं फसलों के दाम 57 प्रतिशत बढ़ाए गए जबकि महंगाई 59 प्रतिशत बढ़ी।

    अनशन के दौरान पहली बार मोर्चा स्थल से बाहर निकले डल्लेवाल

    किसान नेता अभिमन्यू कोहाड़ ने कहा कि केंद्र सरकार संसद की स्थायी कमेटी आन एग्रीकल्चर की रिपोर्ट को ही लागू कर दे जिसमें एमएसपी गारंटी कानून बनाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि मात्र ढ़ाई लाख करोड़ में सभी फसलों पर एमएसपी लागू हो सकती है। खनौरी से एंबुलेंस में चंडीगढ़ पहुंचे डल्लेवाल बैठक में शामिल होने के लिए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी से एंबुलेंस में चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए।

    डल्लेवाल आमरण अनशन के दौरान पहली बार मोर्चा स्थल से बाहर निकले। उनके साथ काका सिंह कोटड़ा व डाक्टरों की टीम सहित अन्य किसान नेताओं का काफिला चंडीगढ़ पहुंचा। इससे पहले डाक्टरों की टीम ने डल्लेवाल का चैकअप किया व उन्हें बैठक के लिए फिट करार दिया।

    जोशी ने डल्लेवाल का अनशन तुड़वाने का किया प्रयास

    बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने डल्लेवाल का अनशन तुड़वाने का पूरा प्रयास किया लेकिन डल्लेवाल ने कहा कि केंद्र सरकार से बैठक का प्रस्ताव मिलने के बाद वह चिकित्सा सहायता लेने के लिए तैयार हुए हैं लेकिन आमरण अनशन तभी समाप्त करेंगे जब सभी फसलों पर एमएसपी की गारंटी दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- 'MSP के लिए तैयार तो गारंटी कानून बनाने में क्या समस्या', सरवन सिंह पंढेर बोले- संसद सत्र में लाया जाए बिल