Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab New Covid Guideline: अब नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से, संडे को मिनी लॉकडाउन, RT-PCR टेस्ट की फीस हुई कम

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 19 Apr 2021 04:53 PM (IST)

    पंजाब सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड गाइडलाइन में बदलाव किया है। राज्य में अब नाइट कर्फ्यू रात आठ बजे से लगेगा। साथ ही राज्य में जिम बार आदि 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे।

    Hero Image
    पंजाब में नाइट कर्फ्यू अब आठ बजे से। सांकेतिक फोटो

    जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाइडलाइन में कुछ बदलाव किया है।राज्य में कर्फ्यू अब रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा। पहले कर्फ्यू रात नौ बजे से था। इसके अलावा पंजाब में सभी जिम, बार, सिनेमा हाल, कोचिंग सेंटर, स्पा, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स 20 से 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे।होटल व रेस्टोरेंट खुलेंगे, लेकिन केवल टेक अवे के लिए। नई गाइडलाइन के मुताबिक पंजाब में रविवार को माल, दुकानें और बाजार बंद रहेंगे। सरकार ने रविवार की बंदी को मिनी लॉकडाउन का नाम दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले कयास लगाए जा रहे थे कि पंजाब सरकार दिल्ली और राजस्थान में लॉकडाउन के बाद राज्य में लॉकडाउन या वीकेंड लॉकडाउन लगा सकती है, लेकिन पंजाब सरकार ने ऐसा कदम नहीं उठाया। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कोविड को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक में लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला किया। अलबत्ता कुछ सख्ती जरूर की है। मोहाली में बढ़ते केसों को देखते हुए बुधवार रामनवमी केे दिन लॉकडाउन रहेेेेगा।

    नई कोविड गाइडलाइन के अनुसार राज्य में बड़ी सभाओं से आने वाले लोगों के पांच दिन के लिए खुद को करना होम क्वारंटाइन करना होगा। पंजाब सरकार ने प्राइवेट लैब में आरटी-पीसीआर की जांच की कीमत में भी कटौती की है। अब लोगों को इसके लिए 300 रुपये देने होंगे। पहले 450 रुपये की राशि निर्धारित थी।