Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh News: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे नेपाली छात्र ने लगाई फांसी, सुसाइड का कारण जानने में जुटी पुलिस

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 09:00 PM (IST)

    चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे नेपाली छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक नेपाल में वीरगंज इलाके का रहने वाला था और खरड़ के घरूआं में मौजूद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। हालांकि मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस सुसाइड के कारण को जानने की कोशिश कर रही है।

    Hero Image
    चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे नेपाली छात्र ने लगाई फांसी (सांकेतिक)।

    जागरण संवाददाता, खरड़। संदिग्ध परिस्थितियों में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे एक नेपाली छात्र ने अपने कमरे में फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। मामला मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान प्रिंस राजा सोमी के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि मृतक नेपाल में वीरगंज इलाके का रहने वाला था और खरड़ के घरूआं में मौजूद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। यूनिवर्सिटी के बिल्कुल साथ की एक सोसाइटी में ही मृतक ने किराए पर रहने के लिए कमरा लिया हुआ था।

    ये भी पढ़ें: Bathinda Fire: अग्नि हादसे के शिकार परिवार से मिलीं हरसिमरत कौर, दो सगी बहनों की मौत पर जताया दुख; सरकार से की ये अपील

    आत्महत्या के कारणों का लगाया जा रहा पता- एसएचओ

    घरूआं पुलिस स्टेशन के एसएचओ अजित सिंह ने बताया कि मृतक के भाई रोमी राजा सोमी की शिकायत पर बुधवार को मामला दर्ज किया गया है। वहीं, मृतक का पोस्टमार्टम करवा बॉडी भी परिजनों को सौंप दी गई है। मृतक प्रिंस ने आत्महत्या क्यों की इस संबंध में जांच की जा रही है। घटना स्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। अजित सिंह ने बताया कि उन्हें सोसाइटी के लोगों द्वारा इस मामले को लेकर सूचित किया गया था।

    ये भी पढ़ें: डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह लड़ेगा लोकसभा चुनाव, पंजाब की इस सीट से होगा निर्दलीय उम्मीदवार