NEET Result 2022: मोहाली के अर्पित ने हासिल किया आल इंडिया 7वां रैंक, पिता की मौत के बाद भी नहीं हारी हिम्मत
नीट परीक्षा परिणाम में ट्राईसिटी (चंडीगढ़ पंचकूला मोहाली) टापर्स में दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल मोहाली के अर्पित नारंग ने बाजी मारी है। अर्पित नारंग ने आलओवर टॉप- 10 में जगह बनाई है उन्हें 7वां स्थान मिला है। इस बार ट्राइसिटी से अर्पित नारंग टापर बनें हैं।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। NEET Result 2022: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) परिणाम घोषित कर दिया गया है। नीट परीक्षा परिणाम में ट्राईसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली) टापर्स में दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल जीरकपुर (मोहाली) के अर्पित नारंग ने बाजी मारी है। अर्पित नारंग ने आलओवर टॉप- 10 में जगह बनाई है, उन्हें आल इंडिया 7वां रैंक मिला है। अर्पित नारंग ट्राइसिटी ही नहीं पजाब टॉपर भी बने हैं। परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया गया था। इस बार 18.72 लाख बच्चों ने नीट परीक्षा दी थी।
नीट परीक्षा परिणाम में अर्पित ने 720 में से 710 अंक हासिल किए हैं। अर्पित ने पहली बार में नीट की परीक्षा पास की है। अर्पित ने वर्ष 2021-2022 में ही 12वीं कक्षा पास की है। उल्लेखनीय है कि अर्पित के पिता का देहांत वर्ष 2019 में हुआ था। पिता के देहांत के बावजूद अर्पित ने हिम्मत नहीं हारी और पहली ही बार में परीक्षा पास कर टॉप-10 में भी जगह बनाई।
ओलंपियाड की रूचि ने नीट परीक्षा के लिए किया प्रेरित किया
अर्पित ने बताया कि शुरू से ही मैथ और बायोलाजी में रूचि ज्यादा थी। दोनों विषयों में ज्यादा रूचि होने के चलते मैंने नौवीं कक्षा से ही साइंस और मैथ विषय के ओलंपियाड की तैयारी की है। ओलंपिंयाड की तैयार के दौरान मुझे समझ आया कि मैं बायोलाजी विषय पर ज्यादा ध्यान दे रहा हूं। इसलिए दसवीं कक्षा के बाद मैंने मेडिकल में एडमिशन लिया। नीट की परीक्षा क्लियर होने के बाद पहली रूचि दिल्ली एम्स में एडमिशन लेने की है।
रूटीन की पढ़ाई ने दिलाई सफलता
अर्पित के अनुसार कोई भी मुकाम पाने के लिए मेहनत की जरूरत होती है। मैंने शुरू से ही पढ़ाई पर रूटीन में ध्यान दिया है। जो भी स्लेबस स्कूल में कराया था उसे घर आकर भी बार-बार दोहराकर करता था जिसका परिणाम रहा कि मैं पहली ही बार में परीक्षा को क्लियर कर सका हूं। इसके अलावा अर्पित ने चेतन्य इंस्टीट्यूट सेक्टर-34 से कोचिंग ली है।
अर्पित की मां फार्मा कंपनी में कार्यरत
अर्पीत की मां प्रीति नारंग एक फार्मा कंपनी में जाब करती हैं। प्रीति नारंग ने बताया कि उनके बेटे अर्पित का बचपन से ही मेडिकल के प्रति लगाव रहा है। अर्पित पीजीआइ में कार्यरत अपनी दादी के साथ समय समय पर पीजीआइ जाया करता था और वहां डाक्टरों से बातचीत करता था। डाक्टरी का प्रेरणा अर्पित को वहीं से मिली। पिता की मौत के सदमे के बाद अर्पित की प्रेरणा एक उद्देश्यपूर्ति में तब्दील हो गई। यही वजह रही कि अर्पित नीट परीक्षी में पंजाब टॉपर और ऑल इंडिया में 7वां रैक हासिल किया।
3 बार गोल्ड मेडलिस्ट हैं अर्पित
अर्पित नारंग नेशनल साइंस ओलंपियाड और इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में तीन बार गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं। इसके अलावा अर्पित किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना का स्कॉलर और राज्यस्तरीय शतरंज खिलाड़ी भी है।
बुधवार रात 11 बजकर 25 मिनट पर जारी किया
बता दें कि नीट एग्जाम का रिजल्ट रात 11 बजकर 25 मिनट पर जारी किया गया है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा भारत के 497 शहरों और विदेश में 14 शहरों में 3,570 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। एनटीए ने 31 अगस्त को सभी कोड के लिए नीट की आधिकारिक आंसर की रिलीज की थी। आंसर की में दिए गए किसी भी उत्तर के खिलाफ चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों को 2 सितंबर तक का समय मिला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।