NCB की रिपोर्ट में खुलासा, देशभर से बरामद हेरोइन का 45% हिस्सा पंजाब का, ड्रोन के जरिये तस्करी बड़ी चुनौती
एनसीबी की वार्षिक रिपोर्ट 2024 के अनुसार पंजाब में नशे का खतरा बढ़ गया है। पंजाब में 1150 किलो हेरोइन जब्त की गई जो देश भर में बरामद हेरोइन का 45% है। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए नशा तस्करी एक बड़ी चुनौती है। 2024 में ड्रोन से जुड़े 179 मामले दर्ज हुए जिनमें से 163 पंजाब में थे।

रोहित कुमार, चंडीगढ़। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की वार्षिक रिपोर्ट 2024 पंजाब के सामने खड़े नशे के खतरे की गंभीर तस्वीर पेश करती है। रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 में पंजाब में 1,150 किलो हेरोइन जब्त की गई। यह देशभर में बरामद की गई कुल 2,596 किलो हेरोइन का लगभग 45 फीसदी है।
दिल्ली 234 किलो के साथ दूसरे नंबर पर रही, जबकि असम (186 किलो), मिजोरम (134 किलो), राजस्थान (118 किलो), पश्चिम बंगाल (116 किलो) और जम्मू-कश्मीर (114 किलो) भी प्रमुख राज्यों में शामिल रहे। अन्य किसी राज्य में बरामदगी तीन अंकों तक नहीं पहुंची।
एनसीबी रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब में नशा तस्करी बड़ी चुनौती बन चुकी है। यह भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। पारंपरिक तस्करी मार्गों की जगह अब यह नई तकनीक उपयोग में लाई जा रही है, जिससे नशा रोकने की लड़ाई और कठिन हो गई है।
2021 में जहां केवल 3 मामले दर्ज हुए थे, वहीं 2024 में यह बढ़कर 179 हो गए। इनमें से सबसे अधिक 163 मामले पंजाब के रहे। अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और गुरदासपुर जिले ड्रोन से गिराए गए नशे की खेपों के हाटस्पाट बताए गए हैं।
पंजाब में ड्रोन के माध्यम से 187 किलो हेरोइन, 4.2 किलो अफ़ीम और 5.4 किलो मेथएम्फेटामाइन पकड़ी गई। राजस्थान में 15 मामलों में 39 किलो हेरोइन और जम्मू-कश्मीर में 1 मामले में 34 किलो हेरोइन बरामद की गई। हेरोइन के अलावा, पंजाब ने 2024 में 2.9 करोड़ नशे की गोलियां भी पकड़ीं। यह देशभर में बरामद 4.8 करोड़ गोलियों का लगभग 61 फीसदी है।
उत्तर प्रदेश 51 लाख गोलियों के साथ दूसरे और असम (36 लाख), दिल्ली (28 लाख) तथा त्रिपुरा (18.9 लाख) आगे रहे। रिपोर्ट के अनुसार, फार्मा उद्योग से होने वाले नशे का दुरुपयोग उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम भारत में गंभीर समस्या बन गया है।
अमृतसर पुलिस ने हाल ही में मोगा निवासी जगप्रीत सिंह उर्फ जग्गा द्वारा संचालित एक गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने उसके साथी यासीन मोहम्मद (22) को गिरफ्तार कर 7.1 किलो हेरोइन बरामद की। जांच में सामने आया कि जग्गा पाकिस्तान के तस्करों के संपर्क में था और ड्रोन के जरिए खेपें गिरवाता था। रिपोर्ट में बताया गया कि 2024 में भारत में 660 विदेशी नशा तस्करों को पकड़ा गया। इनमें सबसे ज़्यादा नेपाल (203) और नाइजीरिया (106) के नागरिक थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।