Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बादल पिता-पुत्र ने निजी हितों के लिए खर्ची केंद्र से आई राशिः सिद्धू

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 15 May 2017 03:45 PM (IST)

    पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्व की बादल सरकार पर जमकर निशाना साधा। बादल पिता-पुत्र ने 1696 करोड़ की हेराफेरी की है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बादल पिता-पुत्र ने निजी हितों के लिए खर्ची केंद्र से आई राशिः सिद्धू

    जेएनएन, चंडीगढ़। स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर निशाना साधा। कहा कि बादल पिता-पुत्र ने शहरी विकास के लिए केंद्र सरकार से आई राशि को निजी हितों पर खर्च कर डाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में सिद्धू ने आरोप लगाया कि बादल पिता-पुत्र ने 1696 करोड़ की हेराफेरी की है। यह घालमेल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में किया गया है। वहीं, गत दिवस अमृतसर में भी सिद्धू ने बादल सरकार पर जमकर हमला किया। सिद्धू ने कहा कि पिछली बादल सरकार ने बिना प्रॉपर योजना के अमृतसर में बीआरटीएस प्रोजेक्ट शुरू किया। यह प्रोजेक्ट बादलों का राजनीतिक स्टंट था। इसमें बहुत खामियां है।

    सिद्धू ने कहा कि इसके चलते ये कामयाब नहीं हो पाया। यह प्रोजेक्ट लगभग 600 करोड़ रुपये का था। इसमें चार सौ करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। बादल सरकार ने प्रोजेक्ट को पूरा किए बिना ही शुरू कर दिया, जिसकी वजह से यह बुरी तरह फेल हो गया है।

    यह भी पढ़ें: एयरफोर्स के मेस कर्मी ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला मामला