Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: पंजाब कांग्रेस की कलह पर दिल्‍ली पहुंचे सिद्धू के तीखे तेवर, केंद्रीय कमेटी के समक्ष पेश, कहा- सत्‍य पराजित नहीं होता

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 01 Jun 2021 10:54 PM (IST)

    पंजाब कांग्रेस में घमासान को लेकर पार्टी की केंद्रीय कमेटी के समक्ष पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू आज पेश हुए। उनके अलावा कई अन्‍य विधायकों ने भी कमेटी से अलग-अलग बात की। सिद्धू ने कमेटी के समक्ष पेशी के बाद कहा कि उन्‍होंने सारी बात रख दी है।

    Hero Image
    नवजाेत सिंह‍ सिद्धू कांग्रेस की केंद्रीय कमेटी के समक्ष पेश होने के बाद मीडिया से बात करते हुए। (एअनआइ)

    चंडीगढ़/नई दिल्‍ली, जेएनएन/एएनआइ। पंजाब कांग्रेस का घमासान: पंजाब कांग्रेस के घमासान के प्रमुख किरदारों में शामिल नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस हाईकमान द्वारा गठित केंद्रीय कमेटी के समक्ष पेश हुए। पंजाब के विधायक व फायर ब्रांड नेता नवजोत सिंह सिद्धू की कमेटी के समक्ष पेशी करीब दो घंटे तक चली। बताया जाता है कि इस दौरान उनके सीएम कैप्‍टन अमरिंदर के प्रति तेवर तीखे दिखे। बाद में उन्‍होंने कहा कि वह सच के साथ हैं। सच को जिताना है और हरेक विरोधी ताकत को हराना है। कमेटी को सारी बात व सच्‍चाई बता दी है। मेरा स्‍टैंड साफ है लोगों की लोकतांत्रिक ताकत समान व बरकरार रहनी चाहिए। मेरा स्‍टैंड कायम है, कायम था और कायम रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमेटी के सामने अपनी बात रख कर आने के बाद सिद्धू ने कहा कि हरेक विरोधी ताकतों को हराना है और सच को जिताना है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि विरोधी ताकतें कौन है। बता दें कि सिद्धू का इन दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ विवाद चल रहा है। सिद्धू के कारण ही पंजाब कांग्रेस में घमासान चल रहा है। सिद्धू ने कहा, मैं हाईकमान के बुलावे पर अपनी बात रखने आया था। मैंने कमेटी के समक्ष पंजाब की पूरी सच्‍चाई बुलंद आवाज में रख दी है।

    कांग्रेस की केंद्रीय कमेटी के समक्ष पेश हुए, कहा- सच को जिताना है, मेरा स्‍टैंड कायम

    सिद्धू कमेटी से बैठक करने के उपरांत किसी पर भी टिप्पणी करने से बचते नजर आए। सिद्धू ने कहा कि वह हाईकमान को पंजाब की धरती से उठने वाली आवाज से अवगत करवाकर आए है। मीडिया से बात करते हुए सिद्धू ने न तो बेअदबी का नाम लिया और न ही ड्रग्स मुद्दे की बात की। बता दें कि सिद्धू इन्हीं दो मुद्दों को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह को घेर रहे थे।

    सिद्धू ने कहा, मैंने कमेटी को सब कुछ बता दिया है। कमेटी को पूरी तरह से सजग कर दिया। पंजाब के लोगों की आवाज जो जमीन फाड़ कर आ रही है, उससे अवगत करा दिया। वैसे कमेटी से बातचीत के दौरान उठे सवालों के बारे में सिद्धू ने नहीं बताया। अलबत्ता उन्होंने कहा कि पंजाब को लेकर मेरा जो स्टैंड था, वह आज भी कायम है और आगे भी रहेगा, पंजाब के लोगों की आजादी की ताकत। सरकार को जो टैक्स जाता है, वो लोगों तक वापस जाना चाहिए। ताकत लोगों के हाथ में होनी चाहिए।

    सिद्धू ने कहा कि हरेक विरोधी ताकत को हराना है और पंजाब को जिताना है। मजेदार बात यह है कि सिद्धू ने विरोधी ताकतें कौन है, इस पर भी कोई ज्यादा रोशनी नहीं डाली। इससे पहले कांग्रेस विधायक मदनलाल जलालपुर ने भी कमेटी से मुलाकात की। उन्होंने बाहर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए साथ कहा कि पंजाब में बेअदबी एक बड़ा मुद्दा है। इसके लिए सरकार भी जिम्मेदार है और सरकार में बैठे लोग भी। जलालपुर ने कहा कि बेअदबी कांड को लेकर किसी व्यक्ति विशेष की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि सभी की जिम्मेदारी बनती है।