Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Cinema Day: मूवी लवर्स के लिए खुशखबरी, चंडीगढ़ के सभी सिनेमा घरों में मात्र 75 रुपये में देखें फिल्म

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2022 12:09 PM (IST)

    National Cinema Day 2022 फिल्मों के शौकिन लोगों के लिए यह अच्छी खबर के साथ बेहतर मौका भी है। चंडीगढ़ के किसी भी सिनेमा घर पर मूवी टिकट 200 या 300 रुपये में नहीं बल्कि मात्र 75 रुपये में मिलेगी।

    Hero Image
    16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर 75 रुपये में मूवी टिकट मिलेगी। सांकेतिक फोटो

    आनलाइन डेस्क, चंडीगढ़। National Cinema Day 2022: फिल्मों के शौकिन लोगों के लिए यह अच्छी खबर है। चंडीगढ़ के किसी भी सिनेमा घर पर मूवी टिकट 200 या 300 रुपये में नहीं बल्कि मात्र 75 रुपये में मिलेगी। जी हां 75 रुपये में आप कोई भी फिल्म देख सकते हैं। हालांकि यह सुविधा मात्र एक दिन के लिए ही होगी। लोगों को 75 रुपये में मूवी टिकट 16 सितंबर को ही मिलेगी। यह सुविधा पूरे 24 घंटे के लिए होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि 16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) है। ऐसे में चंडीगढ़ ही नहीं पूरे देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म देखने वालों को 75 रुपये में मूवी टिकट दिया जाएगा। ऐसे में ट्राईसिटी के लोगों का वीकेंड इस बार बेहद खास रहने वाला है। क्योंकि शुक्रवार को लोग फैमिली और फ्रेंड्स के साथ शहर के किसी भी थिएटर में 75 रुपये में मूवी देख सकते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोगों ने शुक्रवार रात को नाइट शो का प्लान बनाया है। क्योंकि उससे अगले दिन शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी।  

    सिनेमाघरों की टिकट विंडो से ही लेना होगा मूवी टिकट

    बता दें कि 75 रुपये में मूवी टिकट के लिए आपको सिनेमा घर के बाहर टिकट विंडो से ही टिकट मिलेगी। अगर आप आनलाइन टिकट बुक करते हैं तो यह सुविधा आपको नहीं मिलने वाली है। ऐसे में अगर आप सस्ते में मूवी देखना चाहते हैं तो आपको फिल्म की टिकट थिएयर की टिकट विंडो से ही मिलेगी।

    इन फिल्मों को देख सकते हैं

    इन दिनों सिनेमा घरों में कई फिल्मों के अलग-अलग शो चल रहे हैं। सबसे ज्यादा शो आपको बीते हफ्ते रिलीज हुई बालीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र के हैं। शहर के हर मल्टीप्लेक्स में हिंदी, पंजाबी, इंग्लिश फिल्मों के शो आप 75 रुपये में देख सकते हैं। हिंदी फिल्म ब्रह्मास्त्र के अलावा पंजाबी फिल्म यार मेरा तितलियां वरगा, बैच 2013, तेरी मेरी गल बन गई समेत कई फिल्में ट्राईसिटी के थिएटरों पर लगी हुई हैं। इसके अलावा लाल सिंह चड्ढा, हालीवुड फिल्म टाप गन- मावेरिक भी सिनेमा घरों में लग हुई है।

    क्यों हुआ इतना सस्ता टिकट 

    फिल्म देखने के एक दिन के लिए सभी उम्र के लोगों को एक साथ लाना। राष्ट्रीय सिनेमा दिवस उन फिल्म निर्माताओं के लिए एक धन्यवाद है जिन्होंने सिनेमाघरों को सफलतापूर्वक फिर से खोलने में मदद की।