Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-हरियाणा-राजस्थान को जोड़ने के लिए दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, ट्रैक बिछाने पर जल्दी लगेगी कैबिनेट की मुहर

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 07:45 PM (IST)

    केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने दिल्ली से नीमराणा तक नमो भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा है जिसे जल्द मंजूरी मिल सकती है। पहले चरण में सराय काले खां से नीमराणा तक 106 किमी का ट्रैक बनेगा। 180 किमी/घंटा की गति से यह ट्रेन दिल्ली से अलवर तक की दूरी को लगभग डेढ़ घंटे में तय करेगी।

    Hero Image
    नमो भारत ट्रेन के लिए ट्रैक बिछाने पर जल्दी लगेगी कैबिनेट की मुहर (फाइल फोटो)

    सत्येंद्र सिंह, नई दिल्ली। दिल्ली-हरियाणा-राजस्थान को जोड़ने वाले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कारिडोर को अब नमो भारत ट्रेन का नाम दिया गया है। इसके ट्रैक को बिछाने का काम शीघ्र आरंभ हो जाएगा। योजना पर काम आरंभ करने के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने केंद्रीय कैबिनेट के पास प्रस्ताव अनुमोदन के लिए भेज दिया है। अगले सप्ताह इसकी स्वीकृत मिलने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय शहरी तथा आवासन मंत्री मनोहर लाल ने इसकी पुष्टि की है। पहले चरण में दिल्ली के सराय काले खां से लेकर गुरुग्राम होते हुए राजस्थान के नीमराणा तक 106 किलोमीटर का ट्रैक तैयार किया जाएगा। दूसरे और तीसरे चरण में दूसरे और तीसरे चरण में ट्रैक का रेवाड़ी और अलवर तक विस्तार किया जाना है। इसी कड़ी में फरीदाबाद को भी नमो ट्रैक से उत्तर प्रदेश के जेवर के पास जोड़े जाने की योजना तैयार की गई है।

    इस ट्रैक पर नमो भारत करीब 180 किलोमीटर की गति से दौड़ेगी। दिल्ली से अलवर तक का सफर करीब डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा। प्रत्येक आठ किलोमीटर की दूरी पर स्टेशन होंगे। गुरुग्राम तथा फरीदाबाद में मेट्रो स्टेशन से नमो भारत की कनेक्टिविटी के लिए इंटरचेंज स्टेशन बनाए जाएंगे।

    इस प्रोजेक्ट का चार साल में पूरा करने की योजना है। नमो भारत चलने से गुरुग्राम, मानेसर, धारूहेड़ा, भिवाड़ी, बावल की औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले लाखों लोगों को लाभ होगा।

    दिल्ली- जयपुर हाईवे तथा तथा दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर वाहनों का दबाव कम होगा। मेट्रो से सफर करने पर लोगों की रकम कम खर्च होगी और समय की भी बचत होगी। बता दें कि यह महती योजना को चार साल पहले बनाया गया था। जमीन कर सर्वे होने के बाद योजना पर मंद गति से काम चल रहा है।

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 10 दिन पहले दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से योजना को गति दिलाने के लिए अनुरोध किया था। दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव और राव इंद्रजीत सिंह भी अपनी ओर से सिफारिश कर चुके हैं।