Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरड़, डेराबस्सी, कुराली में बिना परमिशन बना दी बहुमंजिला इमारतें, गमाडा ने निगम को कार्रवाई के लिए कहा

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Fri, 19 Nov 2021 02:41 PM (IST)

    ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) ने नगर निगम मोहाली सहित जिले की सभी सात नगर परिषदों को अवैध निर्माणों को रोकने के लिए व्यापक कदम उठाने के लिए कहा है। लोगों प्रापर्टी खरीदते समय सही तरीके से सभी तरह की जांच पड़ताल करने की हिदायत दी है।

    Hero Image
    खरड़ और डेराबस्सी में सबसे ज्यादा अवैध निर्माण हो रहे हैं।

    जागरण संवाददाता, मोहाली। मोहाली जिले में शहर के साथ सटे गांवों में लोगों की ओर से धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहे हैं। विभाग की परमिशन लिए बिना बहुमंजिला इमारतें खड़ी की जा रही हैं। ऐसे में न सिर्फ नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है बल्कि एरिया में पार्किंग और अन्य कई प्रकार की समस्याएं भी पैदा हो रही हैं। ऐसे में ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) ने नगर निगम मोहाली सहित जिले की सभी सात नगर परिषदों को अवैध निर्माणों को रोकने के लिए व्यापक कदम उठाने के लिए कहा है। वहीं लोगों को कहा गया है कि वे प्रापर्टी खरीदते समय सही तरीके से सभी तरह की जांच पड़ताल करके ही निवेश करें। क्योंकि खरड़ डेराबस्सी में सबसे ज्यादा अवैध निर्माण हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गमाडा के रेगुलेटरी विंग की ओर पिछले कुछ दिनों में मोहाली के साथ सटे गांवों में बनाई जा रही अवैध कालोनियों पर तो कार्रवाई जा रही है। वहां पर अवैध निर्माण भी गिराए गए, लेकिन जो गांव पूरी तरह से विकसित हो चुके हैं वहां पर बनने वाले अवैध निर्माणों पर किसी का कोई ध्यान नहीं है। इसलिए वहां पर लोग मनमर्जी से ही बिना परमिशन अवैध निर्माण बनाए जा रहे हैं। बलौंगी में बिना परमिशन बड़ी इमारतें बन रही हैं। बलौंगी-खरड़ रोड पर एक के बाद एक दुकानें बन रही हैं। इसके साथ ही खरड़ कुराली रोड पर खेतों में अवैध कालोनियां काटी जा रही हैं। रयात एंड बाहरा कॉलेज के आसपास ऐसी कई कॉलोनियां दिख रही हैं।

    पिछले चार माह में पूरे जिले में अवैध निर्माणों को लेकर एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। उधर निगम अधिकारियों का कहना है कि वे अपने अधीन आने वाले गांवों में अवैध निर्माणों को रोकने के लिए व्यापक कदम उठाएगा। निगम कमिश्नर कमल गर्ग ने कहा कि इसको लेकर उन सभी को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी जोकि अवैध निर्माण कर रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner