Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापारियों को सांसद तिवारी ने दिया भरोसा, चंडीगढ़ के मुद्दों को संसद में प्रभावी ढंग से उठाएंगे

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 05:55 PM (IST)

    चंडीगढ़ में व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद मनीष तिवारी से मिला और व्यापारियों के लंबित मुद्दों पर चर्चा की। सांसद को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बिल्डिंग बायलॉज में संशोधन वैट असेसमेंट मामले और बाजारों का सौंदर्यीकरण शामिल थे। व्यापारियों ने ट्रेडर वेलफेयर बोर्ड के गठन की मांग की। सांसद ने मुद्दों के समाधान के लिए विस्तृत घोषणापत्र तैयार करने का सुझाव दिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    प्रतिनिधिमंडल की ओर से सांसद को ज्ञापन सौंपा गया।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार शहर के सांसद मनीष तिवारी से मिला और शहर के लंबे समय से लंबित पड़े व्यापारी मुद्दों पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल की ओर से सांसद को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे बिल्डिंग बायलाज में संशोधन, लंबित वैट असेसमेंट मामले और स्थानीय बाज़ारों की ब्यूटीफिकेशन का मामला शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान वाइस चेयरमैन दिवाकर सहूंजा ने सांसद का ध्यान शहर में वाणिज्य और पर्यटन को बढ़ावा देने के उपायों की ओर दिलाया। वहीं चेयरमैन चरणजीव सिंह ने शहर के व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए ट्रेडर वेलफेयर बोर्ड के गठन की मांग उठाई ।

    प्रतिनिधिमंडल में भूपेंद्र नारद और मंदीप ने फायर डिपार्टमेंट द्वारा अग्नि सुरक्षा नियमों के नाम पर व्यापारियों को किए जा रहे उत्पीड़न की समस्या भी रखी। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव चड्ढा ने सांसद से एमपी लैड फंड से सेक्टर बाज़ारों में सौंदर्यीकरण और सीसीटीवी नेटवर्क की स्थापना के लिए सहयोग मांगा।

    जिस पर सांसद ने सेक्टर 17 बाज़ार में सीसीटीवी नेटवर्क की स्थापना के लिए प्रस्तावित लागत का ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा। सभी मुद्दों पर गंभीरता से सुनने के बाद सांसद मनीष तिवारी ने सुझाव दिया कि प्रत्येक मुद्दे पर उपलब्ध डेटा और सुझावों के आधार पर एक विस्तृत घोषणापत्र तैयार किया जाए।

    सांसद ने आश्वासन दिया कि वे इन मुद्दों को संसद और गृह मंत्रालय के स्तर पर प्रभावी ढंग से उठाते रहेंगे तथा स्थानीय प्रशासन से भी आवश्यक कार्यवाही करवाएंगे। सांसद के सुझाव पर यह भी तय हुआ कि आगामी पखवाड़े में एक व्यापक बैठक आयोजित की जाएगी ताकि सभी लंबित व्यापारी मुद्दों का शीघ्र और प्रभावी समाधान निकाला जा सके ।