Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 27 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, अब तक इतनी मौत

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Mon, 24 Jul 2023 06:55 AM (IST)

    Punjab 204 मेडिकल कैंप लगा कर मरीजों को मुफ्त दवाएं दी जा रही हैं। राज्य में राहत कामों में तेजी लाने और मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों अनुसार 272 ...और पढ़ें

    Hero Image
    27 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़: बाढ़ के कारण संकट में घिरे लोगों को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार ने अपनी सारी मशीनरी झोंक दी है जिससे जल्द से जल्द जन-जीवन को फिर पटरी पर लाया जा सके। लोगों की सेहत को मुख्य प्राथमिकता देते हुये सेहत विभाग की टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 24 घंटे सक्रियता के साथ काम कर रही हैं। इस समय 451 रैपिड रिस्पांस टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में काम कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंप लगा कर मरीजों को मुफ्त दवाएं दी जा रही हैं

    इसके अलावा 204 मेडिकल कैंप लगा कर मरीजों को मुफ्त दवाएं दी जा रही हैं। राज्य में राहत कामों में तेजी लाने और मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों अनुसार 27261 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राज्य में कुल 170 राहत कैंप चल रहे हैं, जिनमें 4871 लोग रह रहे हैं। 19 जिलों के 1460 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।

    माल विभाग की तरफ से अलग- अलग जिलों से प्राप्त रिपोर्टों अनुसार राज्य में बाढ़ के कारण कुल 40 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने आगे बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सूखे भोजन के पैकेट लगातार बांटे जा रहे हैं। रूपनगर में 22896, पटियाला में 64000, ऐसएऐस नगर में 4800, ऐसबीऐस नगर में 5700 और फतेहगढ़ साहिब में 2200 सूखे भोजन के पैकेट बांटे गए हैं। पशु धन को बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए पशु पालन विभाग की तरफ से 22 जुलाई को 2084 पशुओं का टीकाकरण किया गया है जबकि 1576 पशुओं का इलाज किया गया है।