Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवर स्पीड के कारण हो रहे अधिक हादसे

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 05 Sep 2021 11:54 PM (IST)

    मोहाली पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसने के लिए विशेष नाकेबंदी शुरू कर दी है।

    Hero Image
    ओवर स्पीड के कारण हो रहे अधिक हादसे

    जागरण संवाददाता, मोहाली : मोहाली पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसने के लिए विशेष नाकेबंदी शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फेस्टिवल सीजन को देखते हुए अभी से तैयारी शुरू की जा रही है। एयरपोर्ट रोड, जीरकपुर, खरड़ की सड़कों पर ओवर स्पीड के कारण ज्याद हादसे हो रहे हैं। इसलिए इन सड़कों पर विशेष नाकेबंदी शुरू की गई है। शनिवार को नाकेबंदी के दौरान 100 से ज्यादा चालान काटे गए। उधर, पुलिस ने अब वाहन चालकों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद लेना शुरू कर दिया है। ध्यान रहे कि शहर के 16 मुख्य चौराहों पर 32 हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जोकि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के नंबर के आधार पर एड्रेस पर चालान भेज देते हैं। इसको अब बहुत जल्द ऑनलाइन करने के लिए काम किया जा रहा हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मोहाली पुलिस घरों पर ही चालान वसूलने जा रही है, लेकिन दूसरे राज्यों के जो वाहन मोहाली की सड़कों पर नियम तोड़ रहे हैं उन पर भी शिकंजा कसा जाएगा। वाहन चालक के वाहन नंबर के साथ चालान को अपडेट किया जा सके इसकी कोशिश की जाएगी। इसके बाद जब तक वाहन चालक चालान का भुगतान नहीं करेगा तब तक वाहन ट्रांसफर नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोट्स

    हर रोज संबंधित थाना पुलिस ने अपने-अपने एरिया में नाके लगाने के निर्देश दिए हैं। बिना हेलमेट सड़कों पर दौड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान किए जा रहे हैं।

    सतिदर सिंह, एसएसपी, मोहाली।