बिक्रम सिंह मजीठिया को बड़ा झटका, मोहाली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा; अब ये जेल होगी ठिकाना
पंजाब में अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आय से अधिक संपत्ति के मामले में मोहाली की अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मजीठिया को नाभा जेल भेजा जाएगा और अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी। वह पहले 11 दिनों तक विजिलेंस रिमांड पर थे। मजीठिया ने गिरफ्तारी को राजनीतिक प्रतिशोध बताया है।

एएनआई, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब में अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia)की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रविवार को मोहाली की अदालत ने उन्हें आय से अधिक संपत्ति मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अकाली नेता को नाभा जेल में भेजा जाएगा। इस मामले में अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी।
मजीठिया 11 दिनों तक विजिलेंस रिमांड पर थे। सरकारी वकील ने हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में मजीठिया की 'अवैध रूप से अर्जित' संपत्तियों से संबंधित जांच का हवाला दिया था। संबंधित मामले में, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने 4 जुलाई को राज्य के वकील से 'अवैध गिरफ्तारी और उसके बाद रिमांड' के खिलाफ मजीठिया की याचिका पर सुनवाई स्थगित करते हुए निर्देश मांगने को कहा था।
मजीठिया ने रिमांड आदेशों को दी थी चुनौती
न्यायमूर्ति त्रिभुवन दहिया की पीठ ने मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को तय की है। मजीठिया ने रिमांड आदेशों को अवैध बताते हुए चुनौती दी। उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि यह मामला मौजूदा समय में राजनीतिक व्यवस्था द्वारा शुरू की गई राजनीतिक प्रतिशोध का परिणाम है। इसका उद्देश्य सिर्फ उन्हें बदनाम करना और परेशान करना है। अकाली नेता न कहा, 'क्योंकि वे एक मुखर आलोचक और राजनीतिक विरोधी रहे हैं, इसलिए यह कार्रवाई की गई।
25 जून को किया था गिरफ्तार
विजिलेंस विभाग ने 25 जून को मजीठिया को अमृतसर शहर के एक पॉश इलाके में उनके आवास से 540 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग मनी को वैध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। सरकार ने कहा है कि 2021 की रिपोर्ट (एफआईआर) और विजिलेंस ब्यूरो ने मजीठिया के ड्रग मनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। शुरुआती जांच से पता चला है कि 540 करोड़ रुपये से अधिक के ड्रग मनी को कई तरीकों से लूटा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।