ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला मोहाली, धनाधन 35 गोलियां चली, हमलावरों ने खिड़कियों और गाड़ियों के शीशे भी तोड़े
मोहाली के फेज-7 में देर रात फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई। दो हमलावरों ने एक घर पर लगभग 35 राउंड गोलियां चलाईं और गाड़ियों के शीशे तोड़े। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है।

गाड़ी के बोनट और शीशे पर लगी गोलियाें के निशान।
जागरण संवाददाता, मोहाली। फेज-7 में रहने वाले लोग वीरवार देर रात गोलियों की धनाधन आवाज से दहल गए। दो हमलावरों ने इंरिगेशन डिपार्टमेंट के रिटायर्ड सुपरिंटेंडेंट के घर पर फायरिंग की। एक मिनट में ताबड़तोड़ करीब 35 राउंड गोलियां चलाईं। हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों और खिड़कियों के शीशे भी तोड़े।
घटना की सूचना मिलते ही मोहाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। गैंगस्टर काला राणा के नाम से पर्चियां मिली हैं।पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज अब सामने आ चुकी है। पुलिस इस फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने में जुटी हुई है।
फेज-11 थाना पुलिस के अनुसार, यह एक सुनियोजित हमला प्रतीत होता है। पुलिस ने इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है और आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय निवासियों में इस घटना को लेकर भय का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।