Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहाली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, दो घायल; पर्ची फेंककर कोचिंग संचालक से मांगी थी एक करोड़ की रंगदारी

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 04:10 PM (IST)

    मोहाली के डेराबस्सी कस्बे में एक रेलवे फाटक के नीचे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार तीन दिन पहले एक कोचिंग संचालक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपित के साथ यह मुठभेड़ हुई है। इस कोचिंग संचालक से 6 महीने पहले भी एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी।

    Hero Image
    मोहाली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़। फोटो जागऱण

    जागरण संवाददाता, मोहाली। कस्बा डेराबस्सी के पास एक रेलवे फाटक के नीचे पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश जख्मी बताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक पुलिस की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले एक कोचिंग संचालक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपित के साथ पुलिस की यह मुठभेड़ हुई है। इस कोचिंग संचालक से 6 महीने पहले भी एक पत्र फेंककर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी।

    इसमें मुंह को ढककर आए हुए एक युवक की तरफ से पर्ची फेंक कर 50 लाख की रिश्वत की मांग की गई थी। इस पर्ची में लिखा था गोल्डी बराड़ गैंग, अगली लाइन में लिखा था पहचान तो लिया होगा। 50 लाख दो पहले खोके की डिमांड की थी। इस बार ऐसे ही छोड़ रहे हैं, अगर पुलिस को खबर की तो जान से हाथ धो बैठेगा।

    लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े हैं तार

    पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कोचिंग सेंटर संचालक से 19 सितंबर 2024 को दो नकाबपोश युवकों ने पहली मंजिल पर फायरिंग की थी। फायरिंग से पहले वह रिसेप्शन पर बैठी महिला के पास एक करोड़ रुपये की रंगदारी की चिट्ठी छोड़कर गए थे।

    उस समय तिहाड़ जेल में बंद एक गैंगस्टर के नाम से यह रंगदारी मांगी गई थी। आरोपितों ने वापस निकलते समय चार फायर किए थे। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया था। अब यह मामला इसी गैंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Farmers Protest: किसान आंदोलन में टोल प्लाजा बंद करने से 1639 करोड़ का नुकसान, पंजाब सरकार से वसूलेगा केंद्र