Mohali News: घग्गर नदी में जलस्तर 70 हजार क्यूसेक पार, डेराबस्सी क्षेत्र के गांवों में बाढ़ का खतरा
मोहाली में भारी वर्षा के कारण घग्गर नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। सुबह 8 बजे तक जल बहाव 70 हजार क्यूसेक से अधिक था। सुखना झील के गेट खोलने से स्थिति और गंभीर हो गई है। प्रशासन ने नदी किनारे के गांवों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है और आपातकालीन नंबर जारी किए हैं।
जागरण संवाददाता, मोहाली। लगातार वर्षा और कैचमेंट एरिया में पानी बढ़ने के कारण घग्गर नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। सुबह 8 बजे प्राप्त आकड़ों के अनुसार नदी में पानी का बहाव 70 हजार क्यूसेक को पार कर गया।
इसके साथ ही सुखना झील के गेट खोल दिए जाने से स्थिति और गंभीर हो गई है। प्रशासन ने डेराबस्सी उपमंडल के नदी किनारे बसे गांवों को विशेष सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। बाढ़ की आशंका जिन गांवों पर अधिक है, उनमें तिवाना, खजूर मंडी, सदनपुर, सरसिनी, आलमगीर, डंगढेरा, मुबारिकपुर, मीरपुर और बाकरपुर शामिल हैं।
प्रशासन का कहना है कि इन गांवों में रहने वाले लोग नदी के जलस्तर पर लगातार नजर रखें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत ऊंचे स्थानों पर चले जाएं।
प्रशासनिक अलर्ट मोड पर
डेराबस्सी तहसील प्रशासन ने संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा है और राहत-बचाव दलों को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, गांवों के सरपंचों और स्थानीय प्रतिनिधियों से कहा गया है कि वे लोगों को समय रहते सूचित करें और अनावश्यक रूप से नदी किनारे न जाने दें।
जिला प्रशासन ने आपातकाल के लिए डीसी कार्यालय नियंत्रण कक्ष 0172-2219506, मोबाइल 76580-51209, उप-विभाग डेराबस्सी 01762-28322 नंबर जारी किए है। प्रशासन ने अपील की है कि ग्रामीण अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल प्रशासनिक सूचनाओं पर भरोसा करें। आवश्यकता पड़ने पर प्रभावित गांवों से सुरक्षित निकासी की व्यवस्था भी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।