Mohali News: पंजाबी सिंगर सिप्पी गिल के खिलाफ FIR, आर्म्स एक्ट के तहत मोहाली पुलिस ने मामला किया दर्ज
पंजाबी सिंगर सिप्पी गिल के खिलाफ मोहाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ये FIR मारपीट के मामले में दर्ज की गई है। सिप्पी गिल के ऊपर होमलैंड सोसायटी के ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मोहाली। पंजाबी सिंगर सिप्पी गिल (FIR Against Punjabi Singer Sippy Gill) के खिलाफ मोहाली पुलिस (Mohali Police) ने मामला दर्ज कर लिया है। ये FIR मारपीट के मामले में दर्ज की गई है। सिप्पी गिल के ऊपर होमलैंड सोसायटी के पास एक व्यक्ति की पिटाई का आरोप लगा है।
जान से मारने की दी धमकी
ये मामला कमलजीत सिंह शेरगिल पुत्र मंगल सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है। शिकायत में कमलजीत सिंह शेरगिल ने बताया कि पहले उसे सोसायटी के सामने घेरा गया और फिर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
इस मामले में मोहाली पुलिस ने छह अज्ञात लोगों और तीन आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 148 और 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इनमें मुख्य तौर पर संदीप सिंह गिल (सिप्पी गिल), हनी सेखों और हनी खान का नाम शामिल है। ये भी कहा जा रहा है कि मामले में एक बड़ा पंजाबी सिंगर भी शामिल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।