Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहाली के बैंक में धायं-धायं... विवाद के बाद सिक्योरिटी गार्ड ने कस्टमर को उतारा मौत के घाट; VIDEO होश उड़ा देगा

    Updated: Fri, 21 Jun 2024 06:19 PM (IST)

    मोहाली में मुल्लांपुर के अंतर्गत गांव माजरा के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में सिक्योरिटी गार्ड ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मनवीर सिंह (28) उर्फ मनु के रूप में हुई है। पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। बैंक स्टाफ और मनु (मृतक) के बीच बहस हुई जिसके बाद उसे और उसके साथियों को बैंक से बाहर निकाल दिया गया।

    Hero Image
    यह घटना मोहाली के माजरा गांव की है (File Photo)

    संवाद सहयोगी, मुल्लांपुर (मोहाली)। गांव माजरा में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सिक्योरिटी गार्ड ने बैंक में आए तीन युवकों पर शुक्रवार को फायरिंग कर दी।  इस वारदात में एक 28 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

    मृतक की पहचान मनवीर सिंह (28) उर्फ मनु के रूप में हुई। गोली लगने के बाद आनन-फानन में मनु को इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआइ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार

    मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक से सिक्योरिटी गार्ड गुरिंदर सिंह निवासी कोटला निहंग जिला रोपड़ के ऊपर मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये था पूरा मामला

    जानकारी के अनुसार माजरा गांव में रहने वाली कुलदीप कौर और उसके बेटे काकू का बैंक में खाता है। मां की विधवा पेंशन और बेटे की अपाहिज पेंशन इसी ब्रांच में आती है। जिसमें से उनके कुछ रुपए बैंक की ओर से काटे जा रहे थे।

    रुपए क्यों डिडेक्ट किए जा रहे हैं, इसी बात की जानकारी लेने के लिए शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे कुलदीप कौर का बेटा काकू अपने दोस्त मनु और पम्मू के साथ बैंक आया। जहां उनकी सिक्योरिटी गार्ड गुरिंदर सिंह के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

    इस बहस के बाद बैंककर्मियों और गार्ड ने उनको बैंक से बाहर निकाल कर बैंक का दरवाजा बंद कर दिया। लेकिन तीनों युवकों की गार्ड के साथ कहासुनी चलती रही। इस दौरान गार्ड को गुस्सा आ गया। उसने दरवाजा खोल कर अपनी दो नली बन्दूक से युवकों पर फायरिंग कर दी।

    फायरिंग के दौरान गोली काकू के साथ आए उसके दोस्त मनवीर सिंह उर्फ मनु के पेट में लग गई। जिसके बाद उसके दोस्त उसे अपनी कार से पीजीआइ ले गए। जहां इलाज के दौरान मनु ने दम तोड़ दिया।

    यह भी पढ़ें- Video: लुधियाना रेलवे स्टेशन पर मचा हंगामा, हाईटेंशन तारों के ऊपर फुटओवर ब्रिज से लटकी 15 साल की लड़की; फिर ऐसे बची जान