Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहाली विधायक सिद्धू ने लगाई अधिकारियों की क्लास, पूछा- गांवों में लग रहे बिजली कट कब होंगे बंद

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 06 Oct 2021 03:47 PM (IST)

    मोहाली के विधायक बलबीर सिंह सिद्धू ने बुधवार को जिले के विकास कार्यों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। लंबित कार्यों को लेकर सिद्धू ने अफसरों की जमकर क्लास भी लगाई। बिजली विभाग के अधिकारियों को तो विधायक ने कई बातें सुना दी।

    Hero Image
    विधायक सिद्धू ने विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।

    रोहित कुमार, मोहाली। मोहाली में चल रहे विकास कार्यों में देरी बर्दाशत नहीं की जाएगी। मोहाली से विधायक बलबीर सिंह सिद्धू ने बुधवार को शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान विधायक ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की जमकर क्लास भी लगाई। खासकर जिले में लग रहे बिजली के अघोषित कट पर विभाग के अधिकारियों की विधायक ने जमकर खरी खरी सुनाई। विधायक ने अधिकारियों से पूछा कि आखिर ये लग रहे बिजली कट कब बंद होंगे। उन्होंने अधिकारियों को साफ शब्दों में बिजली समस्या को दूर करने के लिए काम करने की बात कही। बिजली समस्या को दूर करने के लिए बिजली ढांचे को ठीक करने के लिए कहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धू ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता को मेंनटेन किया जाए। विधायक ने कहा कि सड़कों के निर्माण कार्य में गुणवता से समझौता नहीं किया जाएगा। खास कर लिंक सड़कों की मरम्मत तेजी से की जाए। विधायक ने कहा कि अगर सड़क गुणवता में अगर कमी पाई जाती है तो ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी।

    विधायक सिद्धू ने गांवों की फिरनियों को पक्का करने, गंदे पानी की निकासी, धर्मशाला व कम्यूनिटी सेंटरों के चल रहे निर्माण कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए। इन सभी निर्माण कार्यों में क्वालिटी कंट्रोल का ध्यान रखा जाए। गांवों के विकास के लिए बहुत सी ग्रांटें जारी की गई है, बावजूद अगर किसी गांव में कोई विकास कार्य लंबित रहता है तो लोग इसकी जानकारी उन्हें दें। ताकि काम को शुरू करवाया जा सके। विधायक ने अधिकारियों को मनरेगा की लंबित आदयगी जल्द करवाने की सख्त हिदायत दी। मौके पर पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को गांवों में बिजली का ढांचा सुधारने के लिए कहा गया। अघोषित बिजली कट न लगे इस लिए जिन जगहों पर रिपेयर की जरूरत है रिपेयर की जाए।