Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षित उड़ान के लिए निर्णय, एयरफोर्स स्टेशन के 1000 मीटर क्षेत्र में मीट की दुकानों और अवशेष फेंकने पर पूर्ण प्रतिबंध

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 08:02 PM (IST)

    मोहाली में एयरफोर्स स्टेशन के पास एक हजार मीटर के दायरे में मीट की दुकानों के संचालन और अवशेष फेंकने पर रोक लगा दी गई है। जिला मजिस्ट्रेट कोमल मित्तल ...और पढ़ें

    Hero Image

    पक्षियों के उड़ान भरने से किसी भी समय एयरफोर्स के विमानों से टकराने की आशंका बनी रहती है

    जागरण संवाददाता, मोहाली। जिला मजिस्ट्रेट कोमल मित्तल ने एयरफोर्स स्टेशन से एक हजार मीटर के दायरे में मीट की दुकानों के संचालन और उनके अवशेष खुले में फेंकने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश 10 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि एयरफोर्स स्टेशन के आसपास आम जनता द्वारा कई खाद्य दुकानों का संचालन किया जा रहा है और इन दुकानों से निकलने वाले मांसाहारी अवशेष खुले में फेंक दिए जाते हैं। इसके कारण उस क्षेत्र में मांसाहारी पक्षियों की आवाजाही बढ़ जाती है। ऐसे पक्षियों के उड़ान भरने से किसी भी समय एयरफोर्स के विमानों से टकराने की आशंका बनी रहती है।

    यह स्थिति न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है बल्कि वायुसेना द्वारा दी जा रही सेवाओं में भी बाधा उत्पन्न करती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से जान‑माल की हानि हो सकती है और अमन‑कानून की स्थिति भी बिगड़ सकती है।

    इन संभावित खतरों को रोकने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह आदेश लागू किए गए हैं। इस प्रकार, एयरफोर्स स्टेशन के आसपास निर्धारित क्षेत्र में अब मांसाहारी दुकानों का संचालन और अवशेषों का खुले में निस्तारण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।