मोरनी के जंगल में पेड़ से लटकता मिला मोहाली के व्यक्ति का शव, मौके पर मिली शराब की खाली बोतलें
पंचकूला के हिल स्टेशन मोरनी में एक व्यक्ति का शव मिला है। मोरनी के गांव भूड़ी के जंगल एरिया में व्यक्ति का शव पेड़ से लटका था। इस घटना के बाद पूरे इलाके ...और पढ़ें

संवाददाता सहयोगी, मोरनी। पंचकूला के हिल स्टेशन मोरनी में एक व्यक्ति का शव मिला है। मोरनी के गांव भूड़ी के जंगल एरिया में व्यक्ति का शव पेड़ से लटका था। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के पास से उसका आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज मिले हैं, जिनके आधार पर उसकी पहचान पंजाब के मोहाली के हिमालय शर्मा पुत्र प्रभु राम शर्मा के तौर पर हुई है।
सूचना पाकर मोरनी पुलिस चौकी प्रभारी मान सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल से कुछ शराब की खाली बोतल, सिगरेट, डायरी, कुछ कागजात व आधार कार्ड मिला है। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी हुई है।
मोरनी के गांव भूड़ी के पास सड़क किनारे पंजाब नंबर की एक स्कूटी खड़ी थी। स्कूटी बीते दो दिन से यहीं पर खड़ी होने के चलते स्थानीय लोगों को कुछ शक हुआ। गांव के पास में जंगल में वन विभाग द्वारा पौधे लगवाने का कार्य चल रहा है। इसी दौरान काम कर रहे मजदूरों ने पेड़ पर लटके व्यक्ति के शव को देखा और फिर पुलिस को सूचना दी गई।

मृतक की स्कूटी जो दो दिन से सड़क किनारे खड़ी थी।
मौके पर पुलिस ने पहुंची और सीन ऑफ क्राइम टीम को सूचना दी गई। सीन ऑफ क्राइम टीम की रीतिका सैनी ने घटनास्थल का मुआवना किया व सैंपल लिए। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लगा रहा है। मोरनी चौकी प्रभारी मान सिंह ने बताया कि मृतक के पास से मिली डायरी से कोई न कोई क्लू मिल सकता है कि वास्तव में व्यक्ति ने आत्महत्या की है या उसकी मौत का कोई दूसरा कारण है। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पंचकूला की मोर्चरी में रखवा दिया है। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।