Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहाली पुलिस ने लालड़ू में दबोचा नशा तस्कर, नशे के 2400 कैप्सूल बरामद, सप्लाई देने जा रहा था

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 07:50 PM (IST)

    मोहाली पुलिस ने लालड़ू में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर नशे के 2400 कैप्सूल बरामद किए हैं। नशा तस्कर की पहचान हिमाचल प्रदेश निवासी पंकज कुमार के रूप मे ...और पढ़ें

    Hero Image

    अंबाला–चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसों की चेकिंग के दौरान नशा तस्कर पकड़ा गया।

    संवाद सहयोगी, लालड़ू। पंजाब पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। इसी कड़ी में मोहाली पुलिस ने लालड़ू के झारमड़ी बैरियर के पास एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से नशे के 2400 कैप्सूल बरामद हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशा तस्कर की पहचान हिमाचल प्रदेश के पंकज कुमार कुमार के रूप में हुई है, जोकि नशे के कैप्सूलों की सप्लाई देने आया था। थाना लालड़ू के सब-इंस्पेक्टर राजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी अंबाला–चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर झारमड़ी बैरियर के नजदीक वाहनों की नियमित जांच कर रही थी। इसी दौरान अंबाला की ओर से आ रही एक बस को रोका गया।

    बस में सवार एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे तुरंत काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से नशे के 2400 कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नशीले कैप्सूल कहां से लाए गए थे और इन्हें कहां सप्लाई किया जाना था।