मोहाली में बलौंगी से खानपुर तक का सफर सात मिनट में होगा तय, खरड़ फ्लाईओवर का 98 फीसद काम पूरा
मोहाली में खरड़ फ्लाईओवर के 98 प्रतिशत हिस्से का काम पूरा हो गया है। एसडीएम खरड़ हिमांशू जैन ने कहा कि फ्लाईओवर यातायात के लिए खोल दिया गया है। अब बलौंगी से खानपुर टी प्वाइंट तक का सफर सात मिनट में तय हो जाएगा।

मोहाली, जेएनएन। बलौंगी से खानपुर टी प्वाइंट तक के बारह किलोमीटर का सफर तय करने में अब सात मिनट का समय लगेगा। खरड़ फ्लाईओवर के 98 प्रतिशत हिस्से का काम पूरा हो गया है। एसडीएम खरड़ हिमांशू जैन ने कहा कि फ्लाईओवर यातायात के लिए खोल दिया गया है।
जैन ने बताया कि रोपड़ की ओर लगभग 2 प्रतिशत हिस्से का काम ही बचा है। उन्होंने कहा कि जनवरी तक फ्लाईओवर के बाकी बचे निर्माण का काम पूरा होने की उम्मीद है। करीब 350 करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना में अलग-अलग कारणों से देरी होती रही है। डिप्टी कमिश्नर गिरीश दयालन द्वारा लगातार दबाव बनाने व एसडीएम खरड़ की सख्ती के बाद यह परियोजना आखिरकार अंतिम चरण में पहुंची है। फ्लाईओवर की कुल लंबाई लगभग 10 किलोमीटर है। इस समय वेरका चौक मोहाली से खानपुर-लुधियाना की ओर पूरे हो चुके फ्लाईओवर को लोगों के लिए पूरी तरह खोल दिया गया है।
जैन ने बताया कि खानपुर टी प्वाइंट पर रोपड़ को जुड़ने वाले फ्लाईओवर के ऊंचे ढांचों को जोड़ने का काम अब पूरा हो चुका है। चढ़ाई वाली सड़क पर डिवाइडर का काम भी लगभग 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है। एसडीएम जैन ने बताया कि 15 जनवरी तक बाकी बचे रोपड़ रोड को जुड़ने वाले फ्लाईओवर के निर्माण के काम को पूरा कर लिया जाएगा।
ध्यान रहे कि पिछले तीन साल से इस फ्लाईओवर के निर्माण के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोग लंबे समय से इस पुल को पूरा करने की मांग कर रहे थे। हालांकि इस पुल के निर्माण के बाद भी गांव दाऊ व आसपास के लोगों ने गांवोंं के लिए रास्ता न देने के लिए संघर्ष किया। इस पुल की खास बात ये है कि इस की ब्यूटीफिकेशन का काम भी एनएचआइए साथ साथ कर रही है। जहां तक की जल संरक्षण के लिए भी काम किया जा रहा है। इस साल का ये अहम प्रोजेक्ट है जो लगभग पूरा हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।