Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहाली में पटियाला हाईवे पर होटल मालिक के बेटे पर बरसाई गोलियां, भागकर बचाई जान, हरियाणा के इनामी गैंगस्टर का आया नाम

    By Sohan Lal Edited By: Sohan Lal
    Updated: Sun, 09 Nov 2025 03:08 PM (IST)

    मोहाली में दिनदहाड़े एक होटल मालिक के बेटे पर बाइक सवार बदमाश ने गोलियां चलाईं। युवक ने भागकर अपनी जान बचाई। इस वारदात में हरियाणा के गैंगस्टर शुभम पंडित का नाम आया है, जिसे युवक पहचानने का दावा कर रहा है। गोलीबारी से दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं, और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

    Hero Image

    हाईवे पर होटल एमएम क्राउन के सामने चली गोलियां।

    जागरण संवाददाता, मोहाली। एक बार फिर गोलियाें की गूंज से मोहाली दहल गया। बाइक पर आए बदमाश ने होटल मालिक के बेटे पर गोलियां बरसाई, जिसने भागकर जान बचाई। इसमें हरियाणा के एक गैंगस्टर का नाम सामने आ रहा है। हरियाणा के यमुनानगर निवासी होटल मालिक के बेटे का दावा है कि वह गैंगस्टर को जानता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह वारदाता रविवार को दिनदहाड़े होटल एमएम क्राउन के सामने हुई, जिससे दहशत फैल गई। लोग भी इधर-उधर भागते नजर आए। गोलियां लगने से दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

    घटनास्थल से चार खोल बरामद हुए। सीसीटवी फुटेज खंगाली जा रही है। गोली लगने से क्षतिग्रस्त हुई कार के मालिक ने बताया कि जिस युवक ने गोली चलाई वह बाइक पर आया था। बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। 

    गैंगस्टर पर एक लाख इनाम, पंजाबी फिल्म प्रोड्यूसर के घर पर फायरिंग करने वालों में भी आया नाम

    होटल मालिक के बेटे का नाम गगन बताया जा रहा है। वहीं, फायरिंग करने वाला गैंगस्टर का नाम शुभम पंडित बताया जा रहा है, जो कि मूलरूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, लेकिन लंबे समय से यमुनानगर में रह रहा है।

    वह यमुनानगर के गांव खेड़ी लक्खा में सिंह में हुए तिहरे हत्याकांड का वांछित है। उस पर हरियाणा पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया हुआ है। यह बात भी सामने आ रही है कि मोहाली के सेक्टर-71 में पंजाबी फिल्म प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के घर के बाहर फायरिंग करने वालों में भी शुभम पंडित शामिल था।