Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: मोहाली में भारी बारिश से घग्गर नदी में बाढ़ का खतरा, अलर्ट जारी

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 11:03 AM (IST)

    मोहाली में लगातार बारिश के कारण घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिससे डेराबस्सी और लालरू में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। नदी का पानी गांवों की ओर रिस रहा है जिससे लोग भयभीत हैं। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को नदी के पास जाने से मना किया है। मुबारकपुर पुल को बंद कर दिया गया है।

    Hero Image
    घग्गर नदी में बाढ़ का खतरा जारी किया गया अलर्ट

    जागरण संवाददाता, मोहाली। लगातार हो रही बारिश ने घग्गर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा दिया है, जिससे डेराबस्सी और लालरू क्षेत्र में बाढ़ का खतरा गहराता जा रहा है। कई स्थानों पर नदी का पानी गांवों की ओर रिसने लगा है, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घग्गर का जलस्तर करीब 8 फीट तक पहुंच चुका है। वहीं इसकी अधिकतम क्षमता 10 फीट तक है। अगर बारिश आज इसी प्रकार जारी रहती है तो जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच जाएगा।

    प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अलर्ट जारी कर दिया है। घग्गर नदी के किनारों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्पीकर के माध्यम से लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि वह नदी के आसपास न जाएं।

    मुबारकपुर पुल बंद किया गया

    डेराबस्सी के मुबारकपुर पुल से पानी बहने की स्थिति उत्पन्न होने पर प्रशासन ने एहतियातन इस पुल को बंद कर दिया है। पुल के दोनों ओर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं ताकि कोई व्यक्ति पुल पार न कर सके और किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

    डीसी कोमल मित्तल की अपील

    मोहाली की डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने जनता से अपील की है कि वेह घग्गर नदी के आसपास न जाएं और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन हालात पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है और राहत व बचाव कार्यों के लिए टीमें मौके पर तैनात हैं।

    कंट्रोल रूम से संपर्क करें

    किसी भी आपदा की स्थिति में नागरिक निम्नलिखित कंट्रोल रूम नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:

    डीसी ऑफिस: 0172-2219506, 76580-51209

    उप-मंडल खरड़: 0160-2280222

    उप-मंडल डेराबस्सी: 01762-283224

    अब तक की स्थिति

    मोहाली जिले में अब तक लगभग 7000 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। जयंती माजरी, गुड़ा, कसौली, करौंदेवाल और भगिंडी जैसे पांच गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट चुका है। प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्यों पर नजर बनाए हुए है और प्रभावित क्षेत्रों में सहायता पहुंचाई जा रही है।

    मौसम विभाग की चेतावनी

    मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिलसिला अभी जारी रह सकता है, जिससे जलस्तर और बढ़ने की आशंका है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।